उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मातमी नारों से गूंज उठी यूपी की राजधानी, सड़कों पर दिखा ऐसा सैलाब

Google Oneindia News

लखनऊ। राजधानी में पुलिस के मुस्तैदी के बीच लखनऊ इलाके में 10वीं मोहर्रम 'यौमे-आशूरा' का जुलूस निकाला गया। मातमी नारों से लखनऊ की फिजा गमगीन हो गई। रंग बिरंगे ताजिये के जुलूस के साथ लोग कर्बला पहुंचे और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। जवानों ने कई रूटों पर मार्च करके हालात का जायजा भी लिया। 10वीं मुहर्रम जुलूस में एसएसपी ने 50 बॉडी वार्न कैमरों सिपाहियों के साथ रूट मार्च किया।

up police high security in muharram processions in lucknow

गौरतलब है कि, इमाम हुसैन और उनके साथियों की सहादत के गम में मोहर्रम मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को इराक के बयाबान में जालिम यजीदी फौज ने शहीद कर दिया था। हजरत हुसैन इराक के शहर करबला में यजीद की फौज से लड़ते हुए शहीद हुए थे।

up police high security in muharram processions in lucknow

मोहर्रम पर सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ प्रशासन काफी सतर्क है। जनता की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी बॉडी वार्न कैमरे से लैस होकर शुक्रवार को खुद सड़कों पर उतरे और मोहर्रम में निकलने वाले जुलूस मार्गों का जायजा लिया। मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस मार्गों पर निगरानी के लिए बॉडी वार्न कैमरों से लैस 50 सिपाहियों की टीम लगाई है और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।

up police high security in muharram processions in lucknow

क्यों मनाया जाता है मोहर्रम
मोहर्रम के महीने में इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को इराक के बयाबान में जालिम यजीदी फौज ने शहीद कर दिया था। हजरत हुसैन इराक के शहर करबला में यजीद की फौज से लड़ते हुए शहीद हुए थे।

एसएसपी की मौजूदगी में निकाला गया फ्लैग मार्च
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ ने कहा कि 10वीं मोहर्रम के अवसर पर जुलूस के दौरान ट्विटर, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल गठित की गई है, ताकि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके, जिससे किसी प्रकार का कोई माहौल ना बिगड़े। अगर कोई भी किसी तरह की अफवाह व माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- यूपी: बेटे की हुई थी हत्या, न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने के लिए विधानसभा पहुंची महिला

English summary
up police high security in muharram processions in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X