उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के सरकारी स्कूल में अफसर ने लिया टेस्ट, बच्चे हुए पास, टीचर फेल!

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में उस समय हड़कंप मच गया जब बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने लगे। बीएसए ने हरदेवगंज स्थित जूनियर व प्राइमरी स्कूल पहुंचकर बच्चों की क्लास ली जिसमें बच्चे तो पास हो गए मगर दो शिक्षिकाएं बीएसए के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकी। बीएसए ने दोनों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की। पेपर दे रहे बच्चों से भी बीएसए ने कई प्रश्न पूछे जिनका जबाब सही पाकर बीएसए ने काफी प्रशंसा की।

BSA asked questions with teacher and students in Hardoi

हरदोई बीएसए मज्जिहुज्जमा सिद्दीकी ने नगर क्षेत्र में स्थित हरदेवगंज प्राइमरी व जूनियर स्कूल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जिसमें खामियां मिलने पर बीएसए ने टीचरों को कड़ी फटकार लगायी और जल्द से जल्द सुधार की बात कही। जब बीएसए मज्जिहुज्जमा सिद्दीकी ने सराय थोक जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षक करते हुए वहां मौजूद इंचार्ज रेनू शुक्ला से और अंजलि द्विवेदी से प्रश्न पूछे तो दोनों शिक्षिकाएं बीएसए के एक प्रश्न का सही जबाब नहीं दे पाई।

बीएसए ने पहला प्रश्न इंचार्ज रेनू शुक्ला से पूछा कि मानसून क्या होता है। उत्तर में इंचार्ज रेनू शुक्ला कुछ न बता सकी। उनको इतना भी नहीं पता कि कक्षा 6 की भूगोल की किताब में और कक्षा 7 की हिंदी की किताब में कुल कितने पाठ हैं। इसके बाद बीएसए ने सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अंजलि द्विवेदी से प्रश्न पूछा तो वो भी जवाब नही दे सकी। जिसके बाद बीएसए ने पहाड़, शैल, पठार के बारे में प्रश्न किये मगर शिक्षिका अंजलि द्विवेदी कुछ भी सही न बता सकी। फिर बीएसए श्री सिद्दीकी ने दोनों शिक्षिकाओं का वेतन रोकने की कार्रवाई की।

<strong>Read Also: यूपी में फूड पॉइजनिंग से 90 बच्चे बीमार, एटा में मिड डे मील बना जहर</strong>Read Also: यूपी में फूड पॉइजनिंग से 90 बच्चे बीमार, एटा में मिड डे मील बना जहर

English summary
BSA asked questions with teacher and students in Hardoi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X