क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 टेस्ट भारत जीता, 1 साउथ अफ्रीका, अब कार्तिक, पोलाक ने बताया तीसरे मैच के विजेता का नाम

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना क्या करना पड़ा अचानक पूरी सीरीज के समीकरण ही बदल गए। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से अब बराबर हो चुकी है और सवाल यह है कि तीसरे मैच में विजेता बनने के लिए कौन फेवरेट है?

क्या भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने जा रही है या फिर जोहांसबर्ग वाली कहानी ही आगे बढ़ेगी और नतीजा वही ढाक के तीन पात रहेगा?

कौन जीतेगा केपटाउन में तीसरा टेस्ट मुकाबला?

कौन जीतेगा केपटाउन में तीसरा टेस्ट मुकाबला?

जाहिर है सवाल उठने का मतलब है कि पहला टेस्ट मैच जीतने वाली टीम इंडिया रास्ते से भटक गई है क्योंकि हर बार आपकी गेंदबाजी नहीं चलेगी और बैटिंग में लगातार फ्लॉप होते बल्लेबाजों को बगैर निरंतरता दिखाए भारत को महान टीम बताने के दंभ से बाहर निकलना होगा।

दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे और भारतीय बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी काफी खराब रहे। विराट कोहली के केपटाउन में वापस आने की उम्मीद है और अगर बुमराह व शमी फिर से फॉर्म में आए तो भारत के जीतने के पूरे चांस होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो अफ्रीका अब आगे निकल चुका है जिसको भारत को रोकना होगा।

क्या एशेज का आखिरी टेस्ट भी मिस करेंगे जोश हेजलवुड, जानिए जस्टिन लैंगर का क्या है कहनाक्या एशेज का आखिरी टेस्ट भी मिस करेंगे जोश हेजलवुड, जानिए जस्टिन लैंगर का क्या है कहना

शॉन पॉलक और दिनेश कार्तिक के फेवरेट के नाम-

शॉन पॉलक और दिनेश कार्तिक के फेवरेट के नाम-

ऐसे में पूर्व प्रोटियाज लीजेंड शॉन पॉलक और भारत के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने केपटाउन टेस्ट मैच के लिए अपने-अपने फेवरेट विजेताओं के नाम बताए हैं।

कार्तिक का कहना है कि भारत तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्रबल दावेदार है और भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपनी बल्लेबाजी के चलने पर भरोसा करना चाहिए। कार्तिक के अनुसार भारत के पास एक पारी में 400 रन बनाने की क्षमता मौजूद है।

'अभी भी लगता है भारत जीतेगा'

'अभी भी लगता है भारत जीतेगा'

कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, "मुझे अभी भी लगता है कि भारत जीतेगा। अच्छी बात यह है कि दोनों टीमें सही दिखाई दे रही हैं लेकिन मैं भारत पर दांव लगाना चाहूंगा क्योंकि उनकी बैटिंग सॉलिड दिख रही है और बॉलिंग काफी अच्छी है, सिराज अगर फिट नहीं भी हैं तो भी दिक्कत नहीं होगी क्योंकि आपके पास ईशांत और उमेश हैं। मैं अभी भी छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ जाना चाहूंगा। अगर भारत की बैटिंग चली तो उनके पास 400 रन करने की क्षमता है।"

शॉन पोलक ने दिया ये जवाब-

शॉन पोलक ने दिया ये जवाब-

दूसरी ओर, पोलाक ने अभी किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई और कहा कि वे पहले मैदानी परिस्थितियां भांपने का इंतजार करेंगे और तभी कुछ कह पाएंगे लेकिन इस दिग्गज पूर्व बॉलर ने भी भारत को ही कागज पर जीत के लिए पसंदीदा टीम बताया है।

पोलाक कहते हैं कि अनुभव के हिसाब से भारत कागज पर मजबूत दिखता है। उनके खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका को भारत के माइंडसेट से दिक्कत होगी।

पोलाक आगे कहते हैं, "भारत निराशा को महसूस करने के बाद चीजों को अपने फेवर में पलटना चाहेगा। तो, अगर आप पहले दो टेस्ट मैचों के बाद पूछना चाहेंगे कि कौन सी टीम बेहतर है तो मुझे लगता है प्रदर्शन के हिसाब से भारत थोड़ा सा आगे है।"

English summary
India and South Africa on 1-1, now Dinesh Karthik, Shaun Pollock told the name of the winner of the third match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X