क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Commonwealth Games 2022: कब, कहां और कैसे देखें भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले; जानें सबकुछ

कॉमनवेल्थ गेम्स का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 जुलाई: कॉमनवेल्थ गेम्स का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होगा। भारत की ओर से 215 खिलाड़ियों का दल खेलों के इस महाकुंभ में पदक के लिए दावा ठोकेगा। नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, हिमा दास और लक्ष्य सेन जैसे स्टार्स खिलाड़ी बर्मिंघम जाने वाले दल का हिस्सा नहीं हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार 72 देश के करीब 5000 खिलाड़ी 19 खेलों में 283 मेडल इवेंट्स के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं। इस बार खेल प्रेमियों को इस इवेंट में क्रिकेट भी देखने को मिलेगा।

Commonwealth Games 2022

कब, कहां और कैसे देखें
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत 28 जुलाई, गुरुवार से होगी। इनका आयोजन यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में होगा। इवेंट को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। जिसमें Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3, Sony SIX, and Sony TEN 4 चैनल उपलब्ध होंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर होगी। खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन समारोह 29 जुलाई (शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार रात के 3 बजे शुरू होगा। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के अलावा 3x3 बास्केटबॉल, 3x3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल और पैरा टेबल टेनिस को जोड़ा गया है।

एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले
30 जुलाई: नितेंदर रावत (पुरुष मैराथन)

2 अगस्त

  • अविनाश सेबल (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़)
  • मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद)
  • मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद)
  • धनलक्ष्मी सेकर (महिलाओं की 100 मीटर और 4x100 मीटर रिले)
  • ज्योति याराजी (महिला 100 मीटर बाधा दौड़)
  • मनप्रीत कौर (महिला शॉटपुट)
  • नवजीत कौर ढिल्लों (महिला डिस्कस थ्रो)

3 अगस्त
ऐश्वर्या बी (महिलाओं की लंबी कूद)

5 अगस्त

  • अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल, एल्धोस पॉल (पुरुष ट्रिपल जंप)
  • नीरज चोपड़ा (पुरुषों का भाला फेंक, अब चोटिल होकर बाहर हुए।)
  • डीपी मनु, रोहित यादव (पुरुष भाला फेंक)
  • संदीप कुमार, अमित खत्री (पुरुषों की 10 किमी दौड़ पैदल)
  • ऐश्वर्या बी, एंसी सोजन (महिला लंबी कूद)
  • अन्नू रानी, शिल्पा रानी (महिला भाला फेंक)
  • मंजू बाला सिंह, सरिता रोमित सिंह (महिला हैमर थ्रो)

6 अगस्त

  • अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी, राजेश रमेश (पुरुषों की 4×400 मीटर रिले)
  • भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी (महिला 10 किमी दौड़ पैदल)
  • हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, एमवी जिलाना, एनएस सिमी (महिला 4×100 मीटर रिले)

बैडमिंटन के मुकाबले

29 जुलाई
अश्विनी पोनप्पा, बी सुमीत रेड्डी (मिश्रित युगल)

3 अगस्त

  • पी.वी. सिंधु, आकर्षी कश्यप (महिला एकल)
  • लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत (पुरुष एकल)

4 अगस्त

  • ट्रीसा जॉली, गायत्री गोपीचंद (महिला युगल)
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी (पुरुष युगल)

मुक्केबाजी का पहला राउंड, 30 जुलाई

  • अमित पंघाल (पुरुष 51 किग्रा)
  • मोहम्मद हुसामुद्दीन (पुरुष 57 किग्रा)
  • शिव थापा (पुरुषों का 63.5 किग्रा)
  • रोहित टोकस (पुरुष 67 किग्रा)
  • सुमित कुंडू (पुरुष 75 किग्रा)
  • आशीष चौधरी (पुरुष 80 किग्रा)
  • संजीत (पुरुष 92 किग्रा)
  • सागर (पुरुषों का 92+ किग्रा)
  • नीतू (महिला 48 किग्रा)
  • निकहत जरीन (महिला 50 किग्रा)
  • जैस्मीन (महिला 60 किग्रा)
  • लवलीना बोर्गोहेन (महिला 70 किग्रा)

महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल

  • 29 जुलाई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 31 जुलाई: भारत बनाम पाकिस्तान
  • 3 अगस्त: भारत बनाम बारबाडोस
  • 6 अगस्त: सेमीफाइनल
  • 7 अगस्त: फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच

पुरुष हॉकी शेड्यूल

  • 31 जुलाई: भारत बनाम घाना
  • 1 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड
  • 3 अगस्त: भारत बनाम कनाडा
  • 4 अगस्त: भारत बनाम वेल्स

महिला हॉकी शेड्यूल

  • 29 जुलाई: भारत बनाम घाना
  • 30 जुलाई: भारत बनाम वेल्स
  • 2 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड
  • 3 अगस्त: भारत बनाम कनाडा

टेबल टेनिस प्रतियोगिता

पुरुषों की टीम

  • 29 जुलाई: राउंड 1 और राउंड 2
  • 30 जुलाई: राउंड 3
  • 31 जुलाई: क्वार्टरफ़ाइनल
  • 1 अगस्त: सेमीफ़ाइनल
  • 2 अगस्त: फाइनल

महिला टीम

  • 29 जुलाई: राउंड 1 और राउंड 2
  • 30 जुलाई: राउंड 3
  • 30 जुलाई: क्वार्टरफाइनल मुकाबले
  • 31 जुलाई: सेमीफाइनल मुकाबले
  • 1 अगस्त: फाइनल

वेटलिफ्टिंग के मुकाबले

  • 30 जुलाई: मीराबाई चानू (महिला 55 किग्रा), संकेत महादेव (पुरुष 55 किग्रा), चनंबम ऋषिकांत सिंह (पुरुष 55 किग्रा)
  • 31 जुलाई: बिंद्यारानी देवी (महिला 59 किग्रा), जेरेमी लालरिनुंगा (पुरुष 67 किग्रा), अचिंता शुली (पुरुष 73 किग्रा)
  • 1 अगस्त: पोपी हजारिका (महिला 64 किग्रा), अजय सिंह (पुरुष 81 किग्रा)
  • 2 अगस्त: उषा कुमारा (महिला 87 किग्रा), पूर्णिमा पांडे (महिला 87+ किग्रा), विकास ठाकुर (पुरुष 96 किग्रा), रागला वेंकट राहुल (पुरुष 96 किग्रा)

कुश्ती के मुकाबले

  • 5 अगस्त: बजरंग पुनिया (पुरुष 65 किग्रा), दीपक पुनिया (पुरुष 86 किग्रा), मोहित ग्रेवाल (पुरुष 125 किग्रा), अंशु मलिक (महिला 57 किग्रा), साक्षी मलिक (महिला 62 किग्रा), दिव्या काकरान (महिला 68 किग्रा)
  • 6 अगस्त: रवि कुमार दहिया (पुरुष 57 किग्रा), नवीन (पुरुष 74 किग्रा), दीपक (पुरुष 97 किग्रा), पूजा गहलोत (महिला 50 किग्रा), विनेश फोगट (महिला 53 किग्रा), पूजा सिहाग (महिला 76 किग्रा)

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर शाहिद अफरीदी से भिड़े अहमद शहजाद, गुस्से में बोल गए ये बड़ी बातये भी पढ़ें: पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर शाहिद अफरीदी से भिड़े अहमद शहजाद, गुस्से में बोल गए ये बड़ी बात

English summary
Commonwealth Games 2022 full schedule list of indian team events birmingham when and where to watch cwg live telecast
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X