क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Flashback 2022: इस साल खास रहे ये 5 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट, भारत में देखने को मिला क्रेज

Flashback 2022: साल 2022 खेल प्रतियोगिताओं के नजरिए से बहुत बिजी रहा जहां दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय खेलों के वर्ल्ड कप देखे गए और भी बहुत सारे स्पोर्ट्स इवेंट हुए। टॉप-5 खेल आयोजन इस प्रकार हैं।

Google Oneindia News

साल 2022 में हमें कई स्पोर्ट्स इवेंट देखने को मिले जिन्होंने पूरी दुनिया में खेलों को बहुत बड़े पैमाने पर चर्चित किया। वैसे तो वैश्विक स्तर पर इस साल इतने साले बड़े टूर्नामेंट हुए लेकिन यहां भारतीय फैंस और उपमहाद्वीप के लोगों के पसंद के हिसाब से हम साल 2022 के टॉप-5 स्पोर्ट्स इवेंट पर चर्चा करेंगे। ये साल कोरोना खेलों के कोरोना से उबरने को भी मार्क करता है जहां सभी प्रतियोगिताओं ने अच्छे तरीके से सम्पन्नता का लुत्फ उठाया। आइए देखते हैं साल 2022 के टॉप-5 स्पोर्ट्स इवेंट क्या रहे।

1. फीफा वर्ल्ड कप

1. फीफा वर्ल्ड कप

चार साल के इंतजार के बाद आखिर फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कतर में आयोजित हुआ जो अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ये ना केवल फुटबॉल का बल्कि दुनिया में खेलों के आयोजन के मामले में सबसे बड़े टूर्नामेंट में एक है। वर्ल्ड कप के मामले में इससे बडे़ पैमाने पर कोई विश्व कप नहीं होता है जिसमें इतने देश हिस्सा ले रहे हों और फैंस में इतनी दीवानगी हो। इस बार कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। अगली बार तो फीफा वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी।

2. टी20 वर्ल्ड कप

2. टी20 वर्ल्ड कप

इस साल हमें एक और टी20 वर्ल्ड कप देखने को मिला जो ऑस्ट्रेलिया में हुआ। पिछले साल ये यूएई में हुआ था। कोविड के चलते साल 2022 का वर्ल्ड कप 2020 में नहीं हो पाया था जिसके चलते हमें लगातार दो सालों में बैक टू बैक टी20 वर्ल्ड कप देखने को मिले। ये अभियान भारत के लिए खास नहीं रहा क्योंकि वे सेमीफाइनल में हारने के बाद बाहर हो गए थे। इंग्लैंड इस बार विजेता साबित हुआ क्योंकि उसने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी। इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला वर्ल्ड कप का सबसे ब्लॉकबस्टर मैच साबित हुआ जहां विराट कोहली ने सर्वकालिक महान में एक टी20 पारी खेली थी।

3. कॉमनवेल्थ गेम्स

3. कॉमनवेल्थ गेम्स

कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम, इंग्लैंड में देखने को मिले जो 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चले। ये प्रतियोगिता हर चार साल में आयोजित होती है और 72 देशों के प्रतियोगिओं ने इसमें भाग लिया जो कॉमनवेल्थ का हिस्सा हैं। इस बार महिला क्रिकेट टूर्नामेंट भी इसमें शामिल किया गया था। जबकि 2018 में सफलता डेब्यू करने के बाद बीच वॉलीबॉल ने भी वापसी की।

4. एशिया कप

4. एशिया कप

पिछली बार एशिया कप 2018 में हुआ था। उसके बाद यह प्रतियोगिता इस साल 27 अगस्त से शुरू हो कर 11 सितंबर तक चली। इस दौरान छह टीमों ने हिस्सेदारी जिसमें भारत को पाकिस्तान और हांगकांग के साथ रखा गया था जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम थी। भारत सुपर चार स्टेज तक ही पहुंचने में कामयाब रहा और श्रीलंका ने अप्रत्याशित तौर पर ये टूर्नामेट जीत लिया। ये प्रतियोगिता बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में खेली गई थी।

5. विंटर ओलंपिक और विंटर पैरालंपिक

5. विंटर ओलंपिक और विंटर पैरालंपिक

2022 के विंटर ओलंपिक खेल बीजिंग में खेले गए। ये गेम 4 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चले। ये पहली बार हुआ जब किसी एक ही शहर में समर और विंटर दोनों ओलंपिक खेले गए। हालांकि तब कोविड के चलते कुछ प्रतिबंध थे इसलिए भीड़ पर भी प्रतिबंध लगाए गए। समर ओलंपिक के विपरीत भारत की इसमें कोई खास भागेदारी नहीं हुई लेकिन पूरे विश्व कप में अपनी महत्ता के कारण ये भी इस साल का टॉप इवेंट रहा।

Flashback 2022: लीडरशिप में बदलाव हुआ, पर नतीजे में नहीं, टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा ये सालFlashback 2022: लीडरशिप में बदलाव हुआ, पर नतीजे में नहीं, टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा ये साल

Comments
English summary
Flashback 2022: Top-5 major sports tournament for which Indian fans had shown craze
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X