क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉमनवेल्थ खेल 2022: बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली नीतू घनघस के संघर्ष की कहानी

भारतीय महिला बॉक्सर नीतू घनघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मिनिमम वैट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. नीतू घनघस ने शनिवार को कनाडा की प्रियंका ढिल्लो को हरा कर मिनिमम वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंची थीं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नीतू घनघस
Eddie Keogh/Getty Images
नीतू घनघस

भारतीय महिला बॉक्सर नीतू घनघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मिनिमम वैट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है.

नीतू घनघस ने शनिवार को कनाडा की प्रियंका ढिल्लो को हरा कर मिनिमम वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंची थीं.

नीतू घनघस ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 48 किलो वर्ग में 5-0 से हराकर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की बॉक्सिंग स्पर्धा में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता.

अब राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के कुल 15 स्वर्ण, 11 रजत और 17 कांस्य पदक हो गए हैं.

इसके साथ ही बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पदकों की संख्या 43 हो गई है.

जिन्हें माना जा रहा है भविष्य की चैंपियन

भिवानी के धनाना गांव की मुक्केबाज़ नीतू घनघस ने दिखाया है कि आपके यदि इरादे बुलंद हों तो किसी भी परिणाम को हासिल किया जा सकता है. पक्के इरादे वाली इस मुक्केबाज़ को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों की महिला मुक्केबाज़ी के 48 किलोमग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है.

नीतू के मुक्केबाज़ी में ग्रेजुएशन की कहानी भी काफी दिलचस्प है. वह इस साल पहली बार विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भाग लेने गईं और उनका पहले ही राउंड में देश की महान मुक्केबाज़ एमसी मैरिकॉम की पुरानी रोमानियाई प्रतिद्वंद्वी स्टेलुटा से मुकाबला था.

नीतू ने अपने आक्रामक अंदाज़ से उन्हें धोकर रख दिया. हालांकि नीतू अपने इस अभियान को पदक तक पहुंचाने में सफल नहीं हो सकीं. उन्हें क्वार्टर फाइनल में एशियाई चैंपियन बाल्कीबियोवा के हाथों 2-3 अंकों से हार का सामना करना पड़ा.

कॉमनवेल्थ खेल 2022: किसको मिले कितने मेडल

कॉमनवेल्थ खेल 2022: हरमनप्रीत की हैट्रिक से भारत की ज़ोरदार जीत

पक्के इरादे ने बनाया मुक्केबाज़

उत्तर भारत के तमाम ग्रामीण इलाकों में आज भी यह सोच है कि लड़कियों की जगह घर में है और इस सोच से नीतू का गांव धनाना भी अछूता नहीं था. पर 2008 में बीजिंग ओलंपिक में भिवानी के ही विजेंदर के मुक्केबाज़ी में कांस्य पदक जीतने से नीतू इस खेल के प्रति इतनी आकर्षित हुईं कि उन्होंने मुक्केबाज़ बनने का फैसला कर लिया.

पिता जयभगवान जानते थे कि बेटी के इस सपने को साकार करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि बेटी को इस खेल में डालते ही गांव वालों के उलाहने सुनने पड़ेंगे. पर पिता ने इन सब बातों की परवाह किए बगैर बेटी के सपने को साकार करने की ठान ली.

पर यह भी सच है कि सफलता सब ठीक कर देती है. हमारे यहां कहा भी जाता है कि चमत्कार को नमस्कार. नीतू जब स्ट्रैंडजा में गोल्डन पंच लगा रही थीं, तब उलाहने देने वाला गांव आपस में मिठाइयां बांटकर उसकी जीत का जश्न मना रहे थे.

नीतू की मां मुकेश देवी भी मन से तो बेटी को मुक्केबाज़ बनाने की पक्षधर नहीं थीं. इसकी वजह उन्हें लगती थी कि बेटी के चेहरे पर मुक्का पड़ने से वह बिगड़ गया तो कौन उससे शादी करेगा. लेकिन मां ने इस डर को मन में ही रखा और नीतू के सपने को साकार करने में हरसंभव मदद दी.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: नीरज चोपड़ा के हटने के बाद पीवी सिंधु बनाई गईं ध्वजवाहक

हॉकी में भारत की कनाडा पर 8-0 से बड़ी जीत, मिल सकता है मेडल

पिता के त्याग की अहम भूमिका

जयभगवान चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में कार्यरत थे. वह जानते थे कि बेटी को मुक्केबाज़ बनाना आसान नहीं है. इसके लिए उसे पूरा समय देना जरूरी है. इसे ध्यान में रखकर वह चार साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर रहे. छुट्टी लेने की वजह यह थी कि उनके गांव से भिवानी मुक्केबाज़ी क्लब लेकर जाना होता था. इसके लिए प्रतिदिन बस से 20 किलोमीटर का सफर तय करना होता था.

नीतू ने शुरुआती दौर में बताया था कि उन्होंने जब पहली बार गांव से भिवानी की बस यात्रा की थी, वह उन्हें अच्छे से याद है. हमारे पिताजी मुझे और मेरी साथी मुक्केबाज़ साक्षी को बस से लेकर गए और भिवानी में मुक्केबाज़ी क्लब में हमारे पहले दो घटे के ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाहर बैठे रहे थे. ट्रेनिंग खत्म होने पर हम गांव लौटकर आए थे.

नीतू के जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय सफलताएं पाने के बाद पिता जयभगवान ने फिर से नौकरी ज्वाइन कर ली. पर इससे पहले उन्होंने बेटी को मुक्केबाज़ बनाने की प्रतिबद्धता को निभाने और घर चलाने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसा उधार लिया.

भारतीय महिला हॉकी टीम को दिखाना होगा टोक्यो वाला जज़्बा

हॉकी में तीन गोल की बढ़त, फिर भी भारत को नहीं मिली जीत

मुश्किल में पड़ा करियर

नीतू की कड़ी मेहनत का परिणाम 2016 के बाद दिखना शुरू हो गया था. उन्होंने 2017 और फिर 2018 में विश्व यूथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया. इसी दौरान उन्होंने 2018 में एशियाई यूथ चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक भी जीत लिया. यह वह समय था, जब उनके कोच ग्रेजुएशन के बारे में सोचने लगे थे. लेकिन तब ही उनका कंधा चोटिल हो जाने से करियर अधर में पड़ गया.

कंधे को सही शेप में लाने के लिए लंबा इलाज चला और इसकी वजह से वह 2021 में ही वापसी कर सकीं. किसी भी युवा मुक्केबाज़ के दो साल तक रिंग से दूर रहने की मजबूरी मनोबल तोड़ने के लिए काफी होती है. लेकिन नीतू के पक्के इरादे को यह मुश्किल भी नहीं तोड़ सकी.

उन्होंने कंधा सही होने के बाद वापसी के लिए जमकर मेहनत की और अपने करियर को और चमकदार बना दिया. उन्होंने स्ट्रैंडजा मेमोरियल चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपना जलवा बिखेर दिया.

लवलीना बोरगोहाईं: ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर का छलका दर्द- 'मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है'

वेल्स के एक गोल ने जब बढ़ाईं धड़कनें... पर वंदना कटारिया ने दिखाया कमाल

नीतू को किस्मत का भी मिला साथ

हम सभी जानते हैं कि भारतीय महिला मुक्केबाज़ी की बात की जाए तो एमसी मैरिकॉम का कोई जवाब नहीं है. देश की शायदा ही कोई महिला मुक्केबाज़ होगी, जिसकी वह आदर्श ना हों. नीतू भी इससे अछूती नहीं हैं, मैरिकॉम जानती हैं कि उम्र बढ़ने से करियर ढलान पर है. इसलिए वह कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक के साथ शायद करियर को विराम देना चाहतीं थीं. इसलिए उन्होंने विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया.

इसका पहला फायदा नीतू को विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने का मिला. वह अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में भले ही पदक नहीं जीत सकीं पर वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं.

इसमें भाग लेकर लौटने पर उन्हें चयन ट्रायल में मैरिकॉम का ही सामना करना पड़ा. बहुत संभव है कि नीतू ने मैरिकॉम के ख़िलाफ़ जीत पाने के बारे में नहीं सोचा हो. पर पहले ही राउंड में मैरिकॉम घुटने में चोट खा बैठीं. पहले राउंड के आखिर में बाहर चली गईं. वह इलाज कराकर मुकाबले के लिए लौटीं पर लगातार दर्द होने के कारण वह मुकाबले से हट गईं और नीतू को कॉमनवेल्थ गेम्स का टिकट मिल गया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हॉकी टीम के निशाने पर इस बार सोने का तमगा

लवलीना मेडल से एक कदम दूर, ये मुक्केबाज़ भी भारत को दिला सकते हैं पदक

नीतू को किस्मत ने कॉमनवेल्थ गेम्स का टिकट दिला दिया है और उन्हें इस वर्ग में सोने का तमगा जीतने का दावेदार माना जा रहा है. नीतू बर्मिंघम में क्या करेंगी, यह तो वक्त ही बताएगा. पर उन्हें भविष्य का चैंपियन मुक्केबाज़ माना जा रहा है. इस सोच के पीछे उनके रिंग में उतरने पर ज़बर्दस्त ऊर्जा से भरे रहना है. वह दूरी से पंच लगाने में भी महारत रखती हैं और रिंग में काफी चपल भी हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद उनका अगले साल एशियाई खेलों में तगड़ा इम्तिहान होगा और इसे पास कर लेने पर उनसे 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए उम्मीदें लगाई जाने लगेंगी. नीतू को कॉमनवेल्थ गेम्स में 30 जुलाई को अपना अभियान शुरू करना है. उन्हें यदि पोडियम पर चढ़ना है तो पहले तीन मुकाबले जीतने होंगे. इससे वह सेमी फाइनल में स्थान बनाकर पदक जीतना पक्का कर सकती हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट, कौन है भारत की सबसे बड़ी चुनौती

गोल्ड जीतने पर पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई, जेरेमी लेलरिनूंगा बोले- जीतकर खुश हूं लेकिन...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Commonwealth Games 2022: Story of Neetu Ghanghas's struggle
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X