पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: CM मान ने कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट को किया सम्‍मानित, 19 खिलाड़ियों को ₹ 9.30 Cr का कैश प्राइज

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते वाले खिलाड़ियों का सम्‍मान किया गया। इस दौरान महिला क्रिकेट टीम कैप्टन समेत 19 खिलाड़ियों को 9.30 करोड़ का कैश प्राइज दिया गया। कार्यक्रम चंडीगढ़ के पंजाब म्युनिसिपल भवन में हुआ। जहां खेल मंत्री गुरमीत हेयर भी मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल मंत्री ने 23 खिलाड़ियों को कैश प्राइज दिया। इसमें सिल्वर मेडलिस्ट को 50 लाख और ब्रांज मेडलिस्ट को 40 लाख रुपए दिए गए। इनके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले बाकी खिलाड़ियों को भी 5-5 लाख रुपए दिए गए।

Punjab: CM Bhagwant Mann honors to Commonwealth medalist, 19 sportspersons get cash prize of ₹ 9.30 Cr

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मौके पर कहा कि, हमारी सरकार खिलाड़ियों के लिए बढ़िया माहौल बनाएगी। कामनवेल्थ खेलों में विजयी खिलाड़ियों ने देश का नाम चमकाया है। वे बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतकर लाए हैं। मान अपने बचपन की बातें करते हुए बोले कि, हमें कभी खेलने का मौका नहीं मिला था। मैं समझता हूं कि खेल के ग्राऊंड में उतरकर, जीतना ना बहुत मुश्किल होता है। मान ने आगे कहा कि जब उनके खिलाड़ी खेल में उतरते हैं तो सभी मुश्किलें भूल जाते हैं।

news

मुख्यमंत्री भगवंत ने पंजाब खेल मेले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, हम अब 29 अगस्त से पंजाब खेल मेले की शुरूआत कर रहे हैं जो अक्तूबर तक चलेगा। इस खेल मेले दौरान खो-खो, कबड्डी, जिमनास्टिक, बॉलीबाल, बॉक्सिंग जिन खेलों को लोग भूल गए हैं वे इस खेल मेले में शामिल की जाएंगी। मुख्यमंत्री भगवंत ने विजयी खिलाड़ियों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि उनका बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने उन्हें मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि, जब विदेशों में उनके खिलाड़ी जीतते हैं तो उनका झंडा कितनी बार ऊंचा किया जाता है तब उन्हें बहुत मान महसूस होता है। उन्होंने कहा कि ''खेल और पंजाब एक ही बात है।''

CM मान बोले- एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के लिए 3 मालगाड़ियां खरीदेंगे, ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्यCM मान बोले- एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के लिए 3 मालगाड़ियां खरीदेंगे, ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य

मान ने कहा कि, एक खिलाड़ी के लिए यह भी जरूरी होता है कि वह कभी अपनी जीत पर अहंकार न करे क्योंकि जब तक दूसरा व तीसरा नंबर न हो तो तब तक पहला नंबर कभी नहीं जीतता।' वहीं, खेल मंत्री गुरमीत मीत हेयर ने बताया, "आज पंजाब सरकार ने बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। चंडीगढ़ में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान 23 खिलाड़ियों को कैश प्राइज दिया है। इसमें सिल्वर मेडलिस्ट को 50 लाख और ब्रांज मेडलिस्ट को 40 लाख रुपए दिए गए। इनके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले बाकी खिलाड़ियों को भी 5-5 लाख रुपए दिए गए हैं।"

Comments
English summary
Punjab: CM Bhagwant Mann honors to Commonwealth medalist, 19 sportspersons get cash prize of ₹ 9.30 Cr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X