मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ में 175 किलो के संजय का हुआ सफल ऑपरेशन, बैरिएट्रिक सर्जरी से घटेगा 70 किलो वजन

Google Oneindia News

आजादी के बाद, भारत सूखे, अकाल और भुखमरी से जूझ रहा था जो कुपोषण का कारण है। लेकिन पिछले कुछ दशकों में, आर्थिक विकास, फसलों की बहुतायत और जीवन शैली में बदलाव के कारण, देश ने एक और पोषण संबंधी समस्या विकसित की है, जो है - मोटापा। मोटापे की व्यापकता महिलाओं में 12.6% और पुरुषों में 9.3% है। दूसरे शब्दों में, भारत में 100 मिलियन से अधिक व्यक्ति मोटापे का शिकार हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे ही मोटापे से पीड़ित 175 किलो के संजय को इस समस्या से निजात दिलाई है मेरठ के एक निजी अस्पताल ने, वो भी मात्र 50 मिनट में।

महज 50 मिनट में किया सफल ऑपरेशन

महज 50 मिनट में किया सफल ऑपरेशन

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के खेकड़ा तहसील क्षेत्र के कांठा गांव के रहने वाले संजय का वजन लगभग 175 किलोग्राम के आसपास था। संजय अपने इस मोटापे को लेकर बेहद ही चिंतित रहते थे। तभी संजय इस मोटापे की समस्या को लेकर मेरठ के एक निजी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी पूरी जांच पड़ताल की और उन्हें बैरिएट्रिक सर्जरी की राय दी। संजय इस सर्जरी के लिए तैयार हो गए और डॉक्टर्स ने महज 50 मिनट में उनका सफल ऑपरेशन भी कर दिया। वही डॉक्टर्स का दावा है कि यूपी में पहली बार इतने भारी शरीर के व्यक्ति की सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि कम से कम 30 से 40 प्रतिशत वजन मरीज का अगले 6 माह में घट जाएगा।

पहले भी करवा चुके हैं सर्जरी

पहले भी करवा चुके हैं सर्जरी

बता दें की संजय पहले भी यह सर्जरी करवा चुके थे। संजय को इस सर्जरी से काफी फायदा भी हुआ था लेकिन इसी कारण उन्होंने दोबारा लापरवाही करना शुरू कर दिया। संजय के घरवाले बताते हैं की उन्हें मीठा खाना बेहद पसंद है और सर्जरी के बाद उन्हें लगा की अब सब कुछ ठीक है तो उन्होंने खूब मीठा खाया जिस कारण उनका वजन 175 किलोग्राम हो गया। पर अब संजय का कहना की वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे।

बैरिएट्रिक सर्जरी

बैरिएट्रिक सर्जरी

बैरिएट्रिक सर्जरी वजन कम करने वाले सर्जरी है। इस सर्जरी का उपयोग व्यक्ति के मोटापे को कम करने के लिए किया जाता है। जिन लोगो का बीएमआई 35 से 40 होता है, ऐसे लोग बैरिएट्रिक सर्जरी करवा सकते है। सामान्य तौर पर व्यक्ति का बीएमआई19 से 25 के रेंज में होना चाहिए। अगर आपका वजन बढ़ रहा है और बीएमआई 30 से ऊपर चला जाता है तो चिकिस्तक की सहायता से मोटापा कम कर सकते है। लेकिन इनको सर्जरी की अनुमति नहीं होती है। हालांकि जिनका बीएमआई 35 और 40 के बिच है और व्यक्ति शरीर से स्वस्थ है तो ऐसे में चिकिस्तक बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दे सकते है।
भारत में बैरिएट्रिक सर्जरी कराने का कुल खर्च लगभग INR 350000 से INR 500000 तक लग सकता है। हालांकि भारत में बहुत से बड़े अस्पताल के डॉक्टर है जो बैरिएट्रिक सर्जरी का इलाज करते है। लेकिन सभी अस्पतालों में बैरिएट्रिक सर्जरी का खर्च अलग-अलग है।

भारत में मोटापा

भारत में मोटापा

भारत में मोटापा दुनिया के बाकी हिस्सों से अलग है और इसे 'थिन-फैट फेनोटाइप' द्वारा चिह्नित किया गया है। यह शरीर में वसा, पेट के मोटापे और आंत के वसा के उच्च अनुपात को संदर्भित करता है। मोटापा आमतौर पर कारणों और योगदान कारकों के संयोजन से होता है:
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-4) के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में, मोटे लोगों की संख्या देश में दोगुनी हो गई है। सर्वेक्षण के अनुसार, वे लोग जिनका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 25 किलोग्राम प्रति मीटर वर्ग से अधिक है, उन्हें मोटा माना जाता है। मोटापे की व्यापकता महिलाओं में 12.6% और पुरुषों में 9.3% है। दूसरे शब्दों में, भारत में 100 मिलियन से अधिक व्यक्ति मोटापे का शिकार हैं।

Meerut: दूषित पानी पीने से मेरठ अस्पताल में भर्ती हुए 78 मरीज, सभी को उल्टी और दस्त की शिकायतMeerut: दूषित पानी पीने से मेरठ अस्पताल में भर्ती हुए 78 मरीज, सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत

English summary
Successful operation of 175 kg Sanjay in Meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X