क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चौतरफा आलोचनाओं के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी मंत्रियों को बुलाया, विवादित बिल पर फिर से विचार करने को कहा

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार शाम को अपने कई मंत्रियों को घर बुलाया और उनसे उस बिल पर दोबारा विचार करने को कहा है, जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। इस बिल के तहत किसी जज या मजिस्ट्रेट या किसी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ पहले से इजाजत लिए बिना जांच नहीं की जा सकेगी। सोमवार को ही भारी विरोध के बीच में वसुंधरा राजे सरकार ने इस विवादित बिल को विधानसभा में पेश कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी के पास 160 विधायकों का बहुमत है और ऐसे में बिल को पास होने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी है।

चौतरफा आलोचनाओं के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी मंत्रियों को बुलाया, विवादित बिल पर फिर से विचार करने को कहा

क्या है ये बिल?
कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (राजस्थान अमेंडमेंट) बिल 2017 को पिछले ही महीने राज्य गृहमंत्री गुलाचंद कटारिया ने पेश किया था। इस बिल से क्रिमिनल लॉ (राजस्थान अमेंडमेंट) बिल को बदलने के लिए लाया गया। इस बिल के तहत राज्य सरकार की पूर्व अनुमति के बगैर किसी भी मौजूदा और पूर्व जज, मजिस्ट्रेट और लोक सेवकों के खिलाफ 180 दिन तक जांच करने पर पाबंदी लगाई गई है। इतना ही नहीं, इस समय के दौरान में मीडिया में ऐसे लोगों के नाम-पते और अन्य जानकारियों को प्रकाशित करने पर भी रोक होगी। इस बिल की सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना हो रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

कानून का उल्लंघन करने पर हो सकती है दो साल की सजा
राजस्थान सरकार द्वारा लाए जा रहे इस बिल के मुताबिक मीडिया भी छह महीने तक किसी भी आरोपी के खिलाफ न ही कुछ दिखा सकेगी और न ही कुछ छाप सकेगी। जब तक सरकारी एंजेसी आरोपों पर कार्रवाई की मंजूरी न दे दे, तब तक मीडिया को छापने व दिखाने पर रोक होगी। अगर किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसे दो साल की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राज्य सचिव रेक्स टिलरसन ने काबुल में पाकिस्तान को दी सलाह, की भारत की तारीफये भी पढ़ें- अमेरिकी राज्य सचिव रेक्स टिलरसन ने काबुल में पाकिस्तान को दी सलाह, की भारत की तारीफ

English summary
Rajasthan CM Vasundhara Raje asks ministers to reconsider the controversial bill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X