क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: तेलंगाना के गांव में लैंड हुआ UFO? वैज्ञानिकों ने बताई रहस्यमयी चीज की सच्चाई

Google Oneindia News
science

अमेरिका और ब्रिटेन में एलियंस के यान को देखे जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन हाल ही में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास एक रहस्यमयी चीज दिखी। उसको देखते ही स्थानीय लोगों की हालत खराब हो गई। ज्यादातर लोग उसे यूएफओ मान रहे थे, जिस वजह से उसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

सफेद रंग की थी वो चीज

सफेद रंग की थी वो चीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना विकाराबाद जिले के मारपल्ली मंडल के मोगिलीगिड्डा गांव की है। वहां पर लोग रोजाना की तरह अपना काम कर रहे थे, तभी उनको आसमान में एक रहस्यमयी चीज दिखाई दी, जो सफेद रंग की थी। शुरू में लगा कि वो लाइट का रिफ्लेक्शन है, लेकिन वो चीज तेजी से आगे बढ़ रही थी। ऐसे में उसे देखकर लोगों की हालत और खराब हो गई।

बाहर से खटखटा रहे थे लोग

बाहर से खटखटा रहे थे लोग

इस रहस्यमयी चीज को सभी यूएफओ समझ रहे थे। कुछ ही देर में वो नीचे आकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों को लग रहा था कि वो एलियंस का यान है, ऐसे में दूसरे ग्रह के जीव उससे बाहर आएंगे। कुछ लोगों ने तो उसकी बाहरी परत को खटखटाना भी शुरू कर दिया। बाद में पुलिस-प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई।

क्या थी वो रहस्यमयी वस्तु?

क्या थी वो रहस्यमयी वस्तु?

बाद में वैज्ञानिकों ने इस पूरी घटना की सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि ये यूएफओ नहीं, बल्कि एक रिसर्च हीलियम बैलून है। जिसको वायुमंडल के अध्ययन के लिए आसमान में भेजा जाता है। इसमें बहुत हाईटेक उपकरण लगे रहते हैं, जो वायुमंडल से डेटा लेकर सेव करता है। इससे कोई डरने की बात नहीं है। ये बहुत ही कॉमन चीज है, बस गांव वालों ने पहली बार इसे देखा इस वजह से वो हैरान रह गए।

VIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्टVIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्ट

1000 किलो का था उपकरण

1000 किलो का था उपकरण

मामले में प्लेनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर रघुनंदन कुमार ने कहा कि हीलियम बैलून खासतौर पर डेटा इकट्ठा करने के लिए बनाया जाता है। स्पेन ने इसकी मदद से 8 लोगों को स्पेस में भेजने का प्लान बनाया था। ये जमीन पर धीरे-धीरे लैंड करते हैं, जिस वजह से उसके अंदर लगे उपकरणों को कोई नुकसान नहीं होता। इसमें लगभग 1000 किलो वजन का एक उपकरण होता है।

English summary
Helium balloon lands in Telangana Vikarabad district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X