क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने क्यों कहा, अब डबल नहीं दिल्ली को चाहिए ट्रिपल इंजन की सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए तारीखों का ऐलान होने के तुरंत बाद ही भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अब दिल्ली को डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार चाहिए। ट्रिपल इंजन से मतलब केंद्र में मोदी सरकार, दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरकार और एमसीडी में भी भाजपा से है। एमसीडी में भाजपा का कब्जा है।

Recommended Video

Delhi Assembly Elections: क्या Manoj Tiwari को पहले ही पता थी Election की तारीख ? | वनइंडिया हिंदी
दिल्ली चुनाव का ऐलान, दिल्ली चुनाव की तारीखें, delhi assembly elections 2020, delhi election schedule, Election Commission of India, ec, aap, bjp, congress, delhi, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020, दिल्ली, चुनाव आयोग, Prakash Javdekar, Manoj Tiwari, arvind kejriwal,

जावड़ेकर ने कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा को जीत मिलने जा रही है क्योंकि अरविंद केजरीवाल जनता से किए अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता भाजपा को सत्ता में लाने का मन पूरी तरह से बना चुकी है। दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। तरक्की में रोड़े लगाने वाले अब समाप्त होंगे और राजधानी में विकास का रास्ता बनेगा। केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना की वजह से दिल्ली में मोदी सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया। इस सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई ऐसी योजनाओं पर रोक लगाई जिसका प्रत्यक्ष लाभ आमजन को मिलता।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने राजधानी में बसें जलवाने का काम किया है। उनके कामों से अराजकता की स्थिति हुई, ऐसे में जनता उनसे बदला लेते हुए चुनाव में हराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल की बहानेबाजी नहीं चलेगी, वो पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। इसलिए अब पूरी दिल्ली की जनता की आवाज भाजपा के साथ है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने आज दोपहर को ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। 8 फरवरी को राजधानी दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान होगा। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा। नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को होगा। दिल्ली में 2015 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे। भाजपा को इस चुनाव में 3 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी।

<strong>दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 8 फरवरी को होगा मतदान</strong>दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 8 फरवरी को होगा मतदान

English summary
delhi assembly elections 2020 BJP Prakash Javdekar Manoj Tiwari attack arvind kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X