क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में पत्रकारों को दिया गया कोरोना योद्धा का दर्जा, जानें और किन राज्यों में मिल चुका है ये सम्‍मान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 3 मई: कोरोना महामारी में भारत बुरी तरह प्रभावित है और हर दिन स्थिति बद से बत्‍तर होती जा रही हैं। वहीं लोगों को जल्‍द से जल्‍द खबर पहुंचाने वाले पत्रकार भी इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। अब तक कई पत्रकारों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत भी हो चुकी है। वहीं पत्रकारों के इस जोखिम भरे काम को देखते हुए पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश के सभी मान्‍यता प्राप्‍त पत्रकारों को फ्रंट वारियर्स की सूची में शामिल कर लिया है।

pic

सोमवार को पंजाब सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की घोषणा की है कि पंजाब में सभी मान्यता प्राप्त और पीले कार्ड के पत्रकार अब कोविड फ्रंटलाइन वारियर्स की सूची में शामिल हैं। यानी अब पंजाब के मान्‍यता प्राप्‍त पत्रकार कोरोना योद्धा की सूची में शामिल हो चुके हैं।

संगठनों की थी ये मांग

कोरोना के खतरे के बीच लगातार काम कर रहे मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने वाला पंजाब पहला राज्‍य नहीं है इससे पहले मध्‍यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया गया है।

बंगाल सरकार ने दिया ये दर्जा
पत्रकारों से संबंधित कुछ संगठनों ने भी इसकी मांग उठाई थी जिसके बाद कई प्रदेश की सराकारों ने पत्रकारों को कोविड वॉरियर्स का दर्जा दिया है।प्रेस स्वतंत्रता दिवस के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पत्रकारों को कोविड योद्धा घोषित किया है।

मध्‍यप्रदेश सरकार ने दिया ये दर्जा

इसके पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार अग्रिम पंक्ति के कर्मियों की श्रेणी में शामिल किया था। श‍िवराज ने कहा था 'कोरोना संक्रमण काल में वास्तविकता को जन-जन तक पहुंचाने वाले पत्रकार भी वास्तव में कोरोना योद्धा हैं। उन्‍होंने कहा इन पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

ओडिशा में दी जा रही ये सुविधा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को राज्य के पत्रकारों को अग्रिम मोर्चा का कोविड योद्धा घोषित किया था और प्रदेश के 6944 श्रमजीवी पत्रकार गोपबंधु संबादिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शामिल किए गए हैं। उन्हें दो लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है।

बिहार में भी इस सूची में पत्रकारों को किया गया शामिल

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ-साथ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं बेव मीडिया के गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर उन्‍हें फ्रंटलाइन वर्कस की श्रेणी में रखते हुए उन्‍हें टीका लगवाने का आदेश दिया था।

https://www.filmibeat.com/photos/giorgia-andriani-71622.html?src=hi-oiबेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में दिखीं Giorgia Andriani, देखें हॉट तस्वीरें
English summary
Corona warrior status given to journalists in Punjab, know and which states have got this honor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X