गोवा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोवा चुनाव 2022: गोवा में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी पर BJP ने बनाई सरकार, जानें क्या थी स्थिति

गोवा विधानसभा चुनाव 2022: गोवा में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने मारी थी बाजी लेकिन BJP ने बनाई सरकार, जानें क्या थी स्थिति

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 08 जनवरी: चुनाव आयोग ने आज गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। गोवा में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 4 फरवरी 2022 को खत्म हो रहा है। गोवा में 40 विधानसभा सीट है। गोवा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 21 है। गोवा में पिछली बार साल 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे। गोवा विधानसभा चुनाव-2017 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा में सरकार बनाई थी। गोवा में पिछले चुनाव में वोट प्रतिशत 83 फीसदी था।

आइए जानें गोवा चुनाव 2017 में क्या थे समीकरण?

आइए जानें गोवा चुनाव 2017 में क्या थे समीकरण?

- गोवा विधानसभा चुनाव-2017 में कांग्रेस 36 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें से कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी। जो बहुतमत के आंकड़े से 4 कम थी।

-भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी गोवा विधानसभा चुनाव-2017 में 36 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। बीजेपी को 13 सीटों पर जीत मिली थी।

- गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) 4 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 3 पर जीत दर्ज की थी।

- महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी (एमजीपी) 34 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 3 पर जीत दर्ज की थी।

- निर्दलीय को भी 3 सीटें मिली थी।

-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 18 सीटों पर लड़ी थी लेकिन एक सीट ही जीत पाई थी।

-आम आदमी पार्टी 40 सीटों पर लड़ी थी लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

बीजेपी ने एमजीपी, जीएफपी के सहारे गोवा में बनाई 2017 में सरकार

बीजेपी ने एमजीपी, जीएफपी के सहारे गोवा में बनाई 2017 में सरकार

गोवा में पहले सबको उम्मीद थी कि सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस 3 सीटें जीतने वाली गोवा फॉरवर्ड पार्टी और अन्य छोटे दलों की मदद से वहां सरकार बना पाएगी। लेकिन चुनाव से पहले या बाद में कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच औपचारिक गठबंधन नहीं हो पाया था।

इधर बीजेपी ने नाटकीय उठा-पटक के बाद एमजीपी, जीएफपी और दो निर्दलिय विधायकों की मदद से 21 के बहुमत का आंकड़ा पाया और गोवा में सरकार बनाई। बीजेपी ने गोवा में बतौर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की एक बार फिर प्रदेश में वापसी कराई। 17 मार्च 2019 को गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया। जिसके बाद बीजेपी ने डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया।

गोवा में 2017 के चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का हुआ इस्तेमाल

गोवा में 2017 के चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का हुआ इस्तेमाल

गोवा में पिछली बार विधानसभा चुनाव 4 फरवरी 2017 को 40 सीटों पर हुआ था। गोवा में 40 सीटों पर चुनाव एक ही चरण में हुए थे। भूतपूर्व विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017 तक था। 11 मार्च 2017 को गोवा विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए थे। 2017 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में पहली बार पूरे राज्य में वीवीपैट-युक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया था।

ये भी पढ़ें- गोवा चुनाव के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बीजेपी से आए दो पूर्व मंत्रियों को भी टिकटये भी पढ़ें- गोवा चुनाव के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बीजेपी से आए दो पूर्व मंत्रियों को भी टिकट

English summary
goa assembly election 2022: Know the status and result 2017 elections in Goa bjp congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X