क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'लाल सिंह चड्ढा' के पिटने के बाद आमिर खान ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- इंसान से गलतियां होती हैं...

आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी गलतियों के लिए फैंस से माफी मांगी है और कहा है- हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं।

Google Oneindia News

मुंबई, 1 सितंबरः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी एक्टर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। लोगों ने इस फिल्म को एक बड़ा डिजास्टर कहा है। आपको बता दें कि करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई है। खबर है कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स को करीब 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। आमिर खान खुद भी ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर गलती कहां हुई है। इसी बीच आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी गलतियों के लिए फैंस से माफी मांगी है और कहा है- हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं।

आमिर खान ने ट्विटर पर मांगी माफी

आमिर खान ने ट्विटर पर मांगी माफी

जानकारी के अनुसार आज 1 सितंबर को 'मिच्छामि दुक्कड़म्' यानी क्षमा या माफी मांगने का खास दिन है। इस दिन लोग 'मिच्छामि दुक्कड़म्' कहकर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते नजर आते हैं। ऐसे में इसी दिन आमिर खान ने भी अपनी गलती के लिए दर्शकों से माफी मांगी है। दरअसल फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ट्विटर पर लोगों ने आमिर खान के पुराने बयानों को लेकर फिल्म का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया था। फिल्म के रिलीज होने के बाद भी कई जगहों पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

फिल्म को रिलीज से पहले ही किया जा रहा था बॉयकॉट

फिल्म को रिलीज से पहले ही किया जा रहा था बॉयकॉट

वहीं आमिर खान ने लोगों से बार-बार अपील भी की थी कि वह उनकी फिल्म का बॉयकॉट न करें और उन्हें माफ कर फिल्म जरूर देखने जाएं। हालांकि इस बॉयकॉट का असर फिल्म पर जबरदस्त तरीके से देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के पहले सप्ताह में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई थी।

आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा- मिच्छामि दुक्कड़म्

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। लोगों से मिले नेगेटिव रिस्पॉन्स के बाद अब आमिर खान ने सभी दर्शकों से माफी मांगी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है- हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं। कभी बोल से...कभी हरकतों से...कभी अनजाने में। कभी गुस्से में तो कभी मजाक में। कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मन, वचन, काया से क्षमा मांगता हूं। मिच्छामि दुक्कड़म्।

आमिर खान के फैंस बोल रहे हैं ये बातें

आमिर खान के फैंस बोल रहे हैं ये बातें

आमिर खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है- अकाउंट पक्का हैक हो गया है। आमिर ऐसा करेंगे ये उनसे उम्मीद नहीं की थी। वहीं आमिर खान के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है- स्ट्रॉन्ग रहिए आमिर। सोचिए आपको तो सिर्फ चार साल में एक बार ही आलोचना और गालियां सुननी पड़ीं। लेकिन अक्षय कुमार को तो हमेशा सुननी पड़ती हैं। वहीं एक और फैन ने लिखा है- क्या आमिर आप इतने कमजोर हो क्या? आपने कुछ गलत नहीं किया फिर बेवजह माफी क्यों मांग रहे हैं। किसी के आगे मत झुकिए।

इसे भी पढ़ेंः राखी सावंत अस्पताल में हुईं भर्ती, सर्जरी से पहले हॉस्पिटल के रूम में आदिल संग कर लिया ये कामइसे भी पढ़ेंः राखी सावंत अस्पताल में हुईं भर्ती, सर्जरी से पहले हॉस्पिटल के रूम में आदिल संग कर लिया ये काम

ओटीटी पर दिखाने के लिए करनी पड़ी ऐसी डील

ओटीटी पर दिखाने के लिए करनी पड़ी ऐसी डील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 80 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने बॉक्स ऑफिस पर तो घाटा झेला ही साथ ही इस् ओटीटी की डील में भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। खबर है कि फिल्म के पिटने के बाद न तो कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे लेने को तैयार हो रहा था और न ही आमिर खान को मुंहमांगी रकम देने को तैयार हो रहा था। हालांकि अब फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स की नेटफ्लिक्स के साथ डील पक्की हो गई है।

English summary
laal singh chaddha flop aamir khan say sorry with folded hands said human beings make mistakes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X