क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'जीत गए आप', कृषि क़ानून रद्द होने पर बॉलीवुड ने यूं दी किसानों को बधाई, जानिए कौन-क्‍या बोले?

Google Oneindia News

मुंबई। तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद किसान आंदोलनकारी जश्‍न मना रहे हैं। वहीं, विभिन्‍न पार्टियों के राजनेताओं से लेकर फिल्‍म इंडस्‍ट्री के चेहरों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसान आंदोलनकारियों के पक्ष में बोलते रहने वाले आर्टिस्‍ट्स की बात करें तो सोनू सूद, तापसी पन्‍नू, अनुराग कश्‍यप, ऋचा चड्ढा, श्रुति सेठ, दीया मिर्जा आदि ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई। एक्‍ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इसे किसानों की जीत करार दिया। वहीं, श्रुति सेठ ने याद दिलाया कि इन कानूनों के खिलाफ चले विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कितनी जानें चली गईं।

Recommended Video

Farm Laws repealed: PM Modi के फैसले पर Richa Chadha से Taapsee तक ने दिए Reaction | वनइंडिया हिंदी
तीनों कृषि क़ानून वापस, कलाकारों ने जताई खुशी

तीनों कृषि क़ानून वापस, कलाकारों ने जताई खुशी

फिल्‍म "बदला" कर चुकीं तापसी पन्नू बहुत खुशी हुईं, अभी उन्‍होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे किसानों की जीत बताया। उन्होंने इसे गुरुनानक जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देने के अवसर के रूप में भी देखा। उन्‍होंने पीएम मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की खबर को साझा करते हुए लिखा, "इसके अलावा .. गुरपुरब दियान सब नू वढैयां।"

जीत गए आप! ये सब की जीत है

जीत गए आप! ये सब की जीत है

ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने लिए जाने के फैसले को किसानों की जीत बताया। उन्होंने लिखा, "जीत गए आप! आप की जीत सब की जीत है।" इस दौरान ऋचा चड्ढा ने भूपिंदर चौधरी नामक शख्‍स के ट्वीट को रीट्वीट किया।

सोनू सूद बोले- यह अद्भुत खबर

सोनू सूद बोले- यह अद्भुत खबर

लोकप्रिय एक्‍टर सोनू सूद ने इसे शानदार खबर बताया और पीएम मोदी के फैसले की सराहना की। उन्‍होंने लिखा, - "यह एक अद्भुत खबर है! धन्यवाद, मोदीजी, कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए। किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन में उठाई जा रही उचित मांगों को माना जाएगा। अब आशा है कि प्रकाश पर आंदोलनकारी किसान खुशी से अपने परिवारों के साथ वापस लौटेंगे। श्री गुरु नानक देव जी का पूरब आज..।,"

किसानों ने भारी कीमत चुकाई

किसानों ने भारी कीमत चुकाई

अभिनेत्री श्रुति सेठ ने ट्वीट किया, "कितने लोगों की जान चली गई, इतनी भारी कीमत चुकानी पड़ी। चलो.. अब किसानों को अपनी जमीन के लिए शांति नसीब हुई, वे जीते इस पर मुझे गर्व है! जय किसान। जय हिंद।"
एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, "जय किसान #GuruPurab," साथ ही हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्‍ट किया।

मोदी ने माफी भी मांगी है

मोदी ने माफी भी मांगी है

बताते चलें कि, आज पीएम मोदी ने माफी भी मांगी है। उन्‍होंने कहा कि, सरकार कृषि कानूनों पर "किसानों के एक वर्ग को समझाने में विफल रही"। उन्होंने कहा कि इस महीने के संसद सत्र के दौरान तीन विवादास्पद कानूनों को निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से "अपने परिवारों के पास घर लौटने और नए सिरे से शुरुआत करने" का भी आग्रह किया।

जून के महीने में लाए गए थे कानून

जून के महीने में लाए गए थे कानून

संसद ने पिछले साल सितंबर में इन कृषि कानूनों को पारित किया था। पहली बार जून के महीने में इन्‍हें अध्यादेशों के रूप में संसद लाया गया। नवंबर 2020 के महीने से इन कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर हजारों किसान दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों के पास जुटने लगे।

English summary
filmy celebs react On repeal farm laws: taapsee pannu, Richa Chadha, Dia Mirza , Sonu Sood called it the farmers' victory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X