अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राम नायक के हाथों पति इसरार ने घर भिजवाया सामान, उसने किया ऐसा धोखा कि दो बच्चों संग जिंदा जली तबस्सुम

Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के भवानीपुर में 9 मई को तबस्सुम और उसके दो बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए भवानीपुर गांव निवासी राम नायक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के मोबाइल में पुलिस को तबस्सुम की अश्लील फोटो मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इसी के जरिए तबस्सुम को ब्लैकमेल कर रहा था जिससे क्षुब्ध होकर उसने बच्चों सहित खुद को आग लगा ली।

मोबाइल में मिली फोटो ने खोला राज

मोबाइल में मिली फोटो ने खोला राज

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में लोगों ने इसरार के घर से आग की लपटों को उठते देखा लेकिन जब तक वे कुछ कर पाते, अंदर तबस्सुम और दो बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी। मजदूरी करने गुजरात गया इसरार लॉकडाउन में वहीं फंसा हुआ था। सीओ संतोष सिंह ने इस बारे में बताया कि पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, उसने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में पुलिस और पता लगाने में जुटी। लॉकडाउन में गुजरात में फंसा पति बडोदरा से गांव वापस आया और उसने थाने में दोस्त राम नायक के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसरार ने पुलिस को बताया कि गांव का ही राम नायक उसकी पत्नी तबस्सुम को आपत्तिजनक फोटो के जरिए परेशान किया करता था। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर राम नायक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास एंड्रॉयड फोन मिला जिसमें तबस्सुम की एडिट की गई अश्लील फोटो थी। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में राम नायक ने सारा राज उगल दिया।

राम नायक ने लिया तबस्सुम का मोबाइल नंबर

राम नायक ने लिया तबस्सुम का मोबाइल नंबर

तबस्सुम बानो का पति इसरार अहमद गुजरात के बडोदरा में रहकर मजदूरी करता था। आरोपी राम नायक ने बताया कि वह भी दिसंबर 2019 में कमाने के लिए बडोदरा गया। जब राम नायक गांव आने लगा तो इसरार ने उसे कुछ सामान देकर कहा कि मेरी पत्नी तबस्सुम को दे देना। गांव आने के बाद राम नायक इसरार के घर गया और उनकी पत्नी तबस्सुम को सामान देकर बातों-बातों में मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वो बीच-बीच में तबस्सुम का हालचाल फोन पर पूछता रहता।

एक दिन बिना बताए घर में घुसा...

एक दिन बिना बताए घर में घुसा...

राम नायक एक दिन इसरार के घर में बिना दरवाजा खटखटाए अंदर घुसा। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था और तबस्सुम उस वक्त नहा रही थी। राम नायक ने अंदर जाकर उसे नहाते देखा तो मोबाइल से फोटो खींच ली। राम नायक ने पुलिस को बताया कि तबस्सुम बहुत गुस्सा हो गई और उसे कहने लगी कि अंदर बिना आवाज दिए कैसे घुस आए। राम नायक ने तबस्सुम से कहा कि उसने फोटो नहीं खींची है और गलती से वह अंदर चला आया। इसके बाद वह वहां से चला गया। इसके बाद उसने तबस्सुम की उस फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। तबस्सुम को यह सब सहन नहीं हुआ और उसने दो बच्चों के साथ घर में बंद होकर आग लगा ली। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।

अमेठी: मां और दो बेटों की आग में झुलसकर हुई मौत, लॉकडाउन में गुजरात में फंसा पतिअमेठी: मां और दो बेटों की आग में झुलसकर हुई मौत, लॉकडाउन में गुजरात में फंसा पति

English summary
Police arrested accused in tabassum and two children death case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X