क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीवनशैली और अवसाद से युवाओं में होती है एसिडिटी

Google Oneindia News

नई दिल्ली| बच्चों के गले में होने वाला संक्रमण कई बार एसडिटी की वजह से भी हो सकता है। हमारी जीवनशैली से पैदा होने वाली एसिडिटी की समस्या युवाओं में लगातार बढ़ रही है और दिनचर्या में बाधा डालने वाली इस समस्या को दूर करने के लिए चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

अपोलो हॉस्पीटल के गेस्ट्रोएंटेरोलोजिस्ट अजय कुमार युवाओं और बच्चों में बढ़ रही इस बीमारी के लिए उनकी दिनचर्या को दोष देते हैं। उन्होंने कहा, "स्कूल जाने वाले बच्चे को सुबह नाश्ता जल्दी करना पड़ता है, जो समय की कमी से वे अनमने ढंग से करते हैं। लंबे अंतराल के बाद दोपहर के खाने का वक्त आता है, लेकिन वे लंच बॉक्स से खाने की जगह कैंटीन से लेकर खाना पसंद करते हैं।"

Lifestyle, stress up acidity risk in youth

उन्होंने आईएएनएस को बताया, "यह देखा गया है कि ज्यादातर मांएं बच्चों को भूख बढ़ाने वाले भोजन देती हैं जैसे भुना हुआ कटलेट या पैकेट बंद चिप्स। आखिर में आप अत्यधिक रेशेयुक्त भोजन की जगह अत्यधिक कैलोरी वाला भोजन करने लगते हैं। इस वजह से बच्चों में मोटापा और एसिडिटी की समस्या बढ़ रही है।"

बच्चों के अलावा कामकाजी लोगों के साथ भी यही समस्या है। वे भी लंबे अंतराल पर भोजन करते हैं और कोई व्यायाम नहीं करते, जिससे उनके पेट में जलन पैदा होने लगती है।

पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलोजी विभाग के प्रमुख दीपक लोहाटी ने कहा, "एसिडिटी के बनने में अवसाद भी बड़ी भूमिका निभाता है। यह समस्या को और बढ़ा देता है।"

लोहाटी कहते हैं कि लगातार डकार आना और पेट में जलन होना हमेशा एसिडिटी के लक्षण नहीं होते। उन्होंने कहा, "उदाहरण के लिए बच्चों के गले में बार-बार संक्रमण की वजह भी एसिडिटी हो सकती है क्योंकि टांसिल के हिस्से में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है। इससे छाती के हिस्से में खाना फंसे होने की शिकायत करते हैं या उल्टी के साथ हल्का खून आना भी एसिडिटी की वजह से हो सकता है।"

इस बीच, दिल्ली के अलग-अलग निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने वाली गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट रजनी मेहता कहती हैं कि तीन-चार सप्ताह में एक बार एसिडिटी होना आम बात है लेकिन अगर यह रोज आपकी दिनचर्या को बिगाड़ रही है तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary
Lifestyle, stress leads to rising acidity in youngsters said gastroenterologist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X