उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ED ने बढ़ाई नसीमुद्दीन सिद्दकी की मुसीबतें

Google Oneindia News

 naseemuddin siddiqui
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार के दौरान मंत्री रहे बसपा के दो दिग्गजों नसीमुद्दीन सिद्दिकी और रामवीर उपाध्याय के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में शिकंजा कसता जा रहा है। सतर्कता विभाग ने राज्य सरकार से दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी है।दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में लोकायुक्त की पड़ताल के बाद सतर्कता विभाग को जांच की अनुमति मिली थी। लोकायुक्त की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने दोनों मंत्रियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।

लोकायुक्त की पड़ताल में नसीमुद्दीन के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति और बांदा तथा अन्य स्थानों पर उनके व उनके रिश्तेदारों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई थी।

इसी तरह पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय पर पद का दुरुपयोग, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने और सरकारी योजनाओं व उसके मद में अनियमितता बरतने की शिकायतें मिली थीं। रामवीर के खिलाफ पहले लोकायुक्त ने जांच की थी। लोकायुक्त जांच के बाद मुख्यमंत्री ने इसकी जांच सतर्कता विभाग को सौंपी थी और उसकी जांच में भी आरोपों की पुष्टि हुई है।

उल्लेखनीय है कि सतर्कता विभाग ने अब दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी है और ऐसा माना जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सतर्कता विभाग इन दोनों मंत्रियों से जल्द ही पूछताछ शुरू करेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary
ED want to filed case against UP Formal Minister Naseemuddin Siddiqui and Ramveer Upadhyay ON Excess Propery case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X