क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बम विस्फोट में घायल मंत्री की हालत नाजुक, दो की मौत

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में संस्थागत वित्त मंत्री नंद गोपाल नंदी की हालत गंभीर है लेकिन उनके दोनों सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है। जबकि एक स्थानीय पत्रकार विजय प्रताप सिंह इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में संस्थागत वित्त मंत्री नंद गोपाल नंदी को निशाना बनाकर सोमवार को मुट्ठीगंज में उनके आवास के बाहर बम विस्फोट किया गया।

मंत्री पर हमला

हमले में मंत्री और उनका एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, उनको जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान दोनों सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई । उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि मंत्री अपने घर के पास स्थित मंदिर जा रहे थे, तभी पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ।

दो की मौत

बृजलाल ने बताया कि घटनास्थल पर दो मोटरसाइकिलें और दो मोपेड क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली हैं। आशंका है कि इनमें से ही किसी एक वाहन में विस्फोट हुआ है। उन्होंने कहा कि हमले के कारणों और हमलावरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के लिए लखनऊ से विशेष कार्रवाई दस्ते (एसटीएफ) और फोरेंसिक विशेषज्ञों का दल घटनास्थल पर पहुंच रहा है।

एसटीएफ घटना स्थल पहुंचा

हालात का जायजा लेने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक करमवीर सिंह इलाहाबाद रवाना हो गए हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नंदी के घर से निकलकर मंदिर की तरफ बढ़ते ही थोड़ी दूर पर खड़ी मोटरसाइकिलों में जोरदार विस्फोट हुआ। उनके आस-पास तीन से चार लोग थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक प्रत्यक्षदर्शी विकास मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। चारों तरफ धुआं छा गया काफी देर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मिश्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि रिमोट के जरिए बम विस्फोट कराया गया।

माया ने दो मंत्रियो को इलाहाबाद भेजा

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने संवाददाताओं से इस दौरान गोलियां चलने की भी बात कही। हालांकि पुलिस ने मंत्री को गोलियां लगने की बात से इंकार किया है।सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों नसीमुद्दीन सिद्दीकी और स्वामी प्रसाद मौर्य को हालात पर नजर रखने के लिए इलाहाबाद भेजा है। जानकारी के मुताबिक दोनों मंत्रियों को वहां रहकर कानून-व्यवस्था और मंत्री के इलाज पर नजर रखने के निर्देश मिले हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X