उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: इल्जाम बेकसूर के सिर और चोरी का माल शातिर के घर, IdCard से फ्रॉड

अभी तक पीड़ित को 6 राज्यों से नोटिस मिल चुके है। ये चोर वही है जो होटलों से लक्जरी सामान चुराता है और इसके लिए लोगों का IdCard

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मेरठ। एक ऐसा चोर जिसने कई राज्यों की पुलिस के सिर में तो दर्द किया हुआ है ही, वहीं कंकरखेड़ा निवासी एक परिवार को भी परेशान किया हुआ है। चोर के पास इस परिवार के मुखिया का फर्जी पहचान-पत्र है। इससे वो दूसरे राज्यों में जाकर होटल में कमरे बुक करता है और एलईडी चोरी कर लेता है। पहचान पत्र के आधार पर दूसरे राज्यों की पुलिस कंकरखेड़ा के परिवार को नोटिस जारी करती है, कभी गिरफ्तारी के लिए दबिश देती है। अभी तक पीड़ित को 6 राज्यों से नोटिस मिल चुके है। इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार एसएसपी और एसपी क्राइम से मिले। जिस पर एसपी ने संपूर्ण मदद का भरोसा दिलाया।

VIDEO: Vicious loot in many states, charge of theft on innocent in Meerut

दरअसल, मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मीनाक्षी ने बताया कि करीब दो साल पहले उसके पति रमन गुप्ता का वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया था। जिसकी उन्होंने कंकरखेड़ा थाने में सूचना भी दी थी। कार्ड गुम होने के 6 महीने बाद रमन के पास हरियाणा पुलिस का नोटिस आया। नोटिस में उनके नाम से एक होटल में नौ कमरे बुक कर वहां से एलईडी, टीवी और अन्य सामान चोरी किए गए थे। इसी तरह से चोर 6 राज्यों के होटलों में चोरी कर चुका है।

कई राज्यों में हुई चोरी के बाद पुलिस पीड़ित परिवार को हरियाणा, चंड़ीगढ़, हिमाचल, मुरादाबाद, रामपुर, मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से मेरठ निवासी रमन गुप्ता को नोटिस भेज रही है। पीड़ित मीनाक्षी ने बताया कि शातिर चोर जिस राज्य में जाता है। वहां पर होटल में पहले एक कमरा बुक कराता है। फिर बाद में रिसेप्शन पर पहुंचकर आठ से दस कमरे बुक करा लेता है।

सुबह के समय आरोपी होटल के बुक किए गए सभी कमरों की एलईडी, टीवी आदि सामान चोरी करके गायब हो जाता है और आईडी के आधार पर पुलिस हम लोगों को परेशान कर रही है। अब पुलिस अफसरों का कहना है कि पीड़ित परिवार को देखते हुए हम लोगों ने दूसरे प्रदेशों की पुलिस से भी निष्पक्ष जांच की बात कही है। पीड़ित रमन गुप्ता का पहचान पत्र खोने के बाद से शातिर चोर उसका गलत इस्तेमाल कर रहा है।

<strong>Read more: वाराणसी: कई ट्रेने लेट तो कई आज रद्द, देख लीजिए ताकि ना हो परेशानी</strong>Read more: वाराणसी: कई ट्रेने लेट तो कई आज रद्द, देख लीजिए ताकि ना हो परेशानी

English summary
VIDEO: Vicious loot in many states, charge of theft on innocent in Meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X