उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब काशी में पांच सितारा क्रूज से कीजिए गंगा की सैर, योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा नदी में चलने वाली पांच सितारा क्रूज का उद्घाटन किया है। यह क्रूज वाराणसी के खिड़किया घाट पर चलेगी, इसमे पांच सितारा सुविधाएं पर्यटकों को मुहैया कराई जाएंगी। इस पांच सितारा क्रूज का नाम अलकनंदा है, जिसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।इस क्रूज पर बैठकर अब पर्यटक सुबह ए बनारस और शाम की आरती को देख सकते हैं।

yogi

स्टार्टअप इंडिया मिशन के तहत शुरुआत

आपको बता दें कि इस क्रूज को नॉर्डिक क्रूजलाइन ने अस्सी घाट से पंचगंगा के बीच स्टार्टअप इंडिया मिशन के तहत शुरू किया है, यह डब डेकर क्रूज है। शुरुआती चरण में इसे अस्सी घाट से पंचगंगा के बीच चलाया जाएगा। बाद में इसे कैथी मार्कंडे महादेव से लेकर मिर्जापुर के चुनार तक चलाया जाएगा। क्रूज के संचालन में आईडब्ल्यआई भी मदद करेगा।

ये है मुख्य आकर्षण

नॉर्डिक क्रूजलाइन के निदेशेक विकास मालवीय ने बताया कि काशी में यह पहला क्रूज है जो हर रोज चलेगा, शुरुआत में यह पंचगंगा से अस्सी घाट के बीच चलेगा लेकिन बाद में इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। इस डबल डेकर क्रूज का प्रथम तल एयरकंडीशंड है, जबकि द्वितीय तल पर रेस्टोरेंट और फोटोग्राफी के लिए खुला रखा गया है।

125 रुपए किराया

क्रूज के भीतर पर्यटकों को काशी के घाटों की महत्ता का एक वीडियो दिखाया जाएगा, साथ ही संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि पिछले हिस्से में बने रैंप पर धार्मिक आयोजन किया जा सकता है। यहां एक साथ 125 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। क्रूज के भीतर पर्यटक बनारसी खान-पान का भी लुत्फ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- लॉकअप के अंदर आरोपी ने काटी गर्दन, बोला-पुलिस की वजह से किया ऐसा

English summary
Varanasi: Yogi Adityanath inaugurates Alaknanda, a 5-star luxury tourist cruise.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X