उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव में वोट के लिए दिए गए मुसल्ले पर नमाज पढ़ना गलत: दारुल उलूम

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

सहारनपुर। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा वोट पाने के लिए मतदाताओं को उपहार बांटे जाने पर विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर ऐसे उपहारों से बचने की नसीहत दी है। दारुल उलूम से पूछे गए एक सवाल के जवाब में इफ्ता विभाग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव में बांटी जाने वाली जानमाज (मुसल्ले) पर भी नमाज पढ़ने से बचना चाहिए क्योंकि इन उपहारों का मकसद केवल वोट प्राप्त करना होता है।

Fatwa against Musalla distributed during election in Saharanpur

नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी अधिवक्ता राघवेंद्र कंसल ने दारुल उलूम देवबंद से ऑनलाइन सवाल कर पूछा था कि 'क्या किसी हिंदू प्रत्याशी द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों में चुनाव के दौरान बांटी गई जानमाज (मुसल्ले) पर नमाज अदा की जा सकती है? इस सवाल के जवाब में दारुल उलूम देवबंद के इफ्ता विभाग ने फतवा जारी करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान बांटी गई चीजों का उद्देश्य केवल वोट प्राप्त करना होता है। चुनाव के दौरान बांटे जाने वाले तोहफों से बचना चाहिए। इतना ही नहीं यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसी उद्देश्य से जानमाज (मुसल्ला) बांटा गया है तो उस जानमाज पर भी नमाज पढ़ना गलत है, इसलिए चुनाव के दौरान मिली जनमाज पर नमाज पढ़ने से बचना चाहिए।

दारुल उलूम द्वारा जारी फतवे पर रोशनी डालते हुए तंजीम अब्ना ए दारुल उलूम के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने कहा कि इस्लाम में हर काम का दारोमदार उसकी नियत पर है। कहा कि क्योंकि चुनाव में जो भी तोहफे वगैरह दिये जाते हैं उनका मकसद वोट प्राप्त करना होता है और यह तोहफे एक तरह से रिश्वत रूपी भी होते हैं इसलिए ऐसी चीजों के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए। मुफ्ती यादे इलाही ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जो रुपया खर्च किया जाता है उसके बारे में भी लोगों को इल्म नहीं होता कि यह पैसा हलाल तरीके से कमाया गया था या फिर हराम तरीके से इसलिए चुनाव के दौरान तोहफे में दी गई जानमाज (मुसल्ले) पर नमाज अदा नहीं करनी चाहिए।

<strong>Read Also: VIDEO: सड़क पर चलता है प्रदेश का ये स्कूल, 70 बच्चों को पढ़ाती हैं सिर्फ एक टीचर</strong>Read Also: VIDEO: सड़क पर चलता है प्रदेश का ये स्कूल, 70 बच्चों को पढ़ाती हैं सिर्फ एक टीचर

English summary
Fatwa against Musalla distributed during election in Saharanpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X