क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं मोहम्मद शमी, इस खास लिस्ट में होंगे शामिल

Google Oneindia News
IND vs SA
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर मंगलवार से खेला जाना है, जहां पर दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी। जहां भारतीय टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर 113 रनों से जीत हासिल की थी तो वहीं पर जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम के लिये इस मैच में कप्तान विराट कोहली वापसी करते नजर आयेंगे, तो वहीं पर चोट की वजह से मोहम्मद सिराज का खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिये अभी तक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है और पहले दो मैचों में 11 विकेट हासिल कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं।

और पढ़ें: IND vs SA: क्या कप्तान के रूप में फेल रहे हैं केएल राहुल, गौतम गंभीर ने गिनाई खामियां

सेंचुरियन में मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे तो वहीं पर दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किये थे। जोहान्सबर्ग में भी शमी के खाते में 3 विकेट आये। ऐसे में शमी जब केपटाउन टेस्ट में उतरेंगे तो अपने खाते में कुछ और विकेटस जोड़ने की ओर देख रहे होंगे। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी केपटाउन टेस्ट में गेंदबाजी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर हैं।

और पढ़ें: युवराज-सहवाग के साथ दोबारा विश्वकप न खेल पाने पर हरभजन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज तक जवाब नहीं मिला

5 विकेट लेते ही दूसरे भारतीय पेसर बन जायेंगे शमी

5 विकेट लेते ही दूसरे भारतीय पेसर बन जायेंगे शमी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अगर मोहम्मद शमी 5 विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे। 31 वर्षीय मोहम्मद शमी ने अपने करियर के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 विकेट अपने नाम किये हैं, ऐसे में अगर वो तीसरे टेस्ट मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जायेंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम है जिन्होंने 64 विकेट चटकाये थे। वहीं 5 विकेट लेते ही मोहम्मद शमी 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जायेंगे।

कुंबले-हरभजन की लिस्ट में होंगे शुमार

कुंबले-हरभजन की लिस्ट में होंगे शुमार

ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 5वें गेंदबाज बन जायेंगे। इस फेहरिस्त में भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने अपने खाते में 84 साउथ अफ्रीका बल्लेबाजोंं के विकेट हासिल किये हैं। वहीं पर जवागल श्रीनाथ (64 विकेट), हरभजन सिंह (60) और रविचंद्रन अश्विन (56) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इससे पहले सेंचुरियन के मैदान पर मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किये थे और ऐसा करने वाले 5वें भारतीय और ओवरऑल 11वें गेंदबाज बने थे।

इस मामले में सबसे आगे हैं मोहम्मद शमी

इस मामले में सबसे आगे हैं मोहम्मद शमी

वहीं इस सदी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कम से कम 300 ओवर्स गेंदबाजी कर चुके बॉलर्स की लिस्ट में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज की बात की जाये तो मोहम्मद शमी सबसे ऊपर हैं, जो लगभग हर 40.5 में ओवर में विकेट चटकाते हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉन्सन (12 मैच, 23 पारियां, 529 ओवर, 64 विकेट, 49.5 का स्ट्राइक रेट), न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन (14 मैच, 24 पारियां, 455 ओवर, 55 विकेट, 49.6 का स्ट्राइक रेट), भारत के रविचंद्रन अश्विन (12 मैच, 23 पारियां, 464.5 ओवर, 56 विकेट, 49.8 का स्ट्राइक रेट) और भारत के ही रविंद्र जडेजा (8 मैच, 15 पारियां, 352.3 ओवर, 42 विकेट, 50.3 का स्ट्राइक रेट) का नाम शामिल है।

कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन

कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है, तो वहीं पर भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर के पास टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम करने का गोल्डन चांस है। रविचंद्रन अश्विन को केपटाउन टेस्ट में सिर्फ 5 विकेट की दरकार है, जिसे लेते ही वह भारत के पूर्व कप्तान और हरफनमौाल खिलाड़ी कपिल देव (434) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जायेंगे। इस फेहरिस्त में अनिल कुंबले (619) का नाम सबसे ऊपर काबिज हैं।

English summary
Mohammad Shami on the verge of creating history May join anil kumble javagal Srinath in elusive list India vs South Africa at capetown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X