क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में बड़ा राजनीतिक फेरबदल, इमरान खान की सरकार गिरी, शाहबाज शरीफ होंगे अगले PM

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: पाकिस्तान में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हुआ है, जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विपक्ष ने नेशनल असेंबली (संसद) में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिस पर देर रात वोटिंग हुई। इस वोटिंग में विपक्ष को 174 वोट मिले, जिसके बाद इमरान खान की सरकार गिर गई। अब शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। विपक्षी दल रविवार या सोमवार को उनका शपथग्रहण करवाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए रविवार दोपहर एक अहम बैठक बुलाई गई है।

Recommended Video

Pakistan Political Crisis: Imran Govt गिरने के बाद, बोले Shehbaz Sharif- आज नई सुबह | वनइंडिया हिंदी
Imran Khan

वहीं इमरान खान और उनकी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव रोकने के लिए बड़ा ड्रामा किया। सबसे पहले स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होने दी, इसके बाद इमरान ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाल दी। स्पीकर वोटिंग लगातार टाल रहे थे, जिस वजह से पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने रात 12 बजे तक कोर्ट को खोलने का आदेश दे दिया। साथ ही ये खबर आई कि अगर रात 12 बजे से पहले वोटिंग नहीं हुई तो इमरान खान, स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर की गिरफ्तारी का आदेश सुप्रीम कोर्ट दे सकता है। इसके बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इस पर भी विपक्ष ने हार नहीं मानी, उन्होंने नेशनल असेंबली में पीएमएलएन के सांसद को स्पीकर का चार्ज दिलाया। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव आया और उस पर वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग से पहले इमरान खान अपने सांसदों के साथ सदन से बाहर चले गए। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े, जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई। वहीं सरकार जाने से पहले ही इमरान ने प्रधानमंत्री आवास को छोड़ दिया था। अब वो अपने निजी आवास में रह रहे हैं।

पाकिस्तान की संसद में 'हिंदुस्तान की तारीफ’, संसद में अमेरिकी बर्ताव पर जमकर 'रोए’ इमरान के मंत्रीपाकिस्तान की संसद में 'हिंदुस्तान की तारीफ’, संसद में अमेरिकी बर्ताव पर जमकर 'रोए’ इमरान के मंत्री

इस्लामाबाद में हाईअलर्ट
वहीं इस्लामाबाद में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही वहां आने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया। जब नेशनल असेंबली में वोटिंग हो रही थी, तो इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

English summary
Imran Khan government lost majority, Shahbaz Sharif will be next PM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X