मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी से एक हफ्ते पहले शांता ने पिता से तोहफे में मांगा शौचालय

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक लड़की का शादी से पहले पिता से मांगा गया गिफ्ट चर्चा में है। दरअसल इस लड़की ने अपने दहेज के लिए किसी टीवी, फ्रिज या दूसरे सामान की मांग नहीं कि बल्कि अपने पिता के घर के लिए शौचालय की मांग की ताकि उसकी और घर के दूसरे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। पिता ने बेटी से शादी से छह दिन पहले पूछा कि वो उनसे क्या तोहफा चाहती है, तो उसने शौचालय मांग लिया, पिता ने भी हामी भर दी और अगले ही दिन शौचालय बनवाना भी शुरू कर दिया है।

12 अप्रैल को शादी

12 अप्रैल को शादी

झाबुआ के बोड़ाया ग्राम पंचायत के रहने वाले जगदीश कटारा ना सिर्फ अपने घर में शौचालय बनवा रहे हैं बल्कि शादी में आने वाले मेहमानों को भी शौचालय बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान की निगरानी समिति के सदस्यों के साथ फीडबैक फाउंडेशन के राजेश कुमार शुक्रवार को जगदीश के घर पहुंचे तो उनके यहां शादी की तैयारी चल रही थी। बताया गया कि 12 अप्रैल को जगदीश की बेटी शांता की शादी है।

ससुराल में क्या कहूंगी

ससुराल में क्या कहूंगी

राजेश कुमार ने जब होने वाली दुल्हन शांता से घर में शौचालय होने को लकर सवाल किया तो कहा कि उसके ससुराल में टॉयलेट जरूर होगा क्योंकि होने वाले पति तो दसवीं तक पढ़े हैं। राजेश ने कहा कि उसके मायके में भी तो शौचालय होना चाहिए।

शौचालय बनना शुरू

शौचालय बनना शुरू

शांता को बात समझ में आ गई और पिता से शादी के तोहफे में शौचालय मांग लिया। उसने पिता से कहा कि ससुराल में जब वो ये बताएगी कि मायके में शौचालय नहीं है तो उसे इसके लिए शर्मिंदगी महसूस होगी। इसके बाद पिता ने घर में शौचालय बनवाना शुरू कर दिया है। शांता ने ही शौचालय की पहली ईंट रखी। जगदीश ने गांव के सभी लोगों से शौचालय बनवाने को कहा है।

120 घंटे के अंदर 32,000 टॉयलेट बना गोंडा ने तोड़ा आंध्र प्रदेश का रिकॉर्ड120 घंटे के अंदर 32,000 टॉयलेट बना गोंडा ने तोड़ा आंध्र प्रदेश का रिकॉर्ड

English summary
Daughter demands toilet before 6 days of marriage jhabua madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X