मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फांसी पर लटका मिला टाइगर, शिकार की आशंका, लोहे के तार का बना था फंदा

Tiger State मप्र के छतरपुर जिले के उत्तरवन मंडल इलाके में एक बाघ का शिकार कर लिया गया। शिकारियों ने बाघ को लोहे के तार का फंदा बनाकर फांसी पर लटका दिया। हालांकि वे उसे ले नहीं जा पाए। बाघ की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Google Oneindia News

Tiger deth

tiger hunt: देश में टाइगर स्टेट का दर्जा रखने वाले मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में टाइगर की मौत हो गई। विभाग से मिली जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के उत्तरवन मंडल क्षेत्र में विक्रमपुर नर्सरी के पास एक वयस्क बाघ पेड़ से लटका मिला है। देर रात उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है। बाघ यहां कैसे आया, उसे लोहे के मजबूत तार से फंदे पर कैसे लटकाया गया, इसको लेकर मौके पर टीमें पड़ताल में जुटी हैं।
फांसी पर लटका मिला टाइगर

Recommended Video

टाइगर का शिकार, फांसी पर लटका मिला शव

बाघ को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का अजीबो-गरीब मामला बुधवार सुबह सामने आया हैं। मप्र में पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे छतरपुर जिले के जंगल में एक बाघ पेड़ से फंदे पर झूलता मृत अवस्था में मिला है। सुबह-सुबह इसकी जानकारी सामने आने पर वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बाघ के शिकार की आशंका जताई जा रही हैं। यह इलाका वन्य प्राणियों के लिए सुरक्षित माना जाता है। बाघ विक्रमपुर नर्सरी के पास कैसे पहुंचा। पेड़ पर गाड़ी के क्लिच वायर का फंदा पेड़ पर कैसे लग गया। भारी-भरकम टाइगर जैसे प्राणी की गर्दन फंदे में कैसे फंस गई, इन बिंदुओं को खंगालने में विभाग जुटा हुआ है। बता दें कि दशकों बाद इस ​इलाके में किसी टाइगर के शिकार की आशंका जताई जा रही है। बुंदेलखंड इलाके में पन्ना टाइगर रिजर्व और नौरादेही अभयारण्य में टाइगर मौजूद हैं, लेकिन यह इलाके उनके लिए सुरक्षित माने जाते हैं।
tiger hunt

तेंदुए के हलक में डंडा डालकर हत्या, वन चौकीदार का हाथ जकड़ लिया थातेंदुए के हलक में डंडा डालकर हत्या, वन चौकीदार का हाथ जकड़ लिया था

मौके पर एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीमें जांच कर रही हैं

छतरपुर के उत्तरवन मंडल के जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका टाइगर का शव मिला है। घटना सही है। मामले को लेकर अभी मौके पर टीमें पहुंची हैं। इस मामले में जांच की जा रही हैं। एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीम की पड़ताल के बाद स्पष्ट होगा कि शिकार हुआ है या दुर्घटना है। यहां टाइगर की मौजूदगी को लेकर जानकारी खंगाली जा रही है।

- संजीव झा, सीसीएफ, वन विभाग, छतरपुर मप्र

English summary
Tiger State A tiger was hunted in Uttarvan Mandal area of ​​Chhatarpur district of MP. The hunters hanged the tiger by making a noose of iron wire. However, they could not take him. There has been a stir after the death of the tiger.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X