क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍पेस में साथ दौड़ेंगे भारत-इजरायल, ऐटमी घड़ी समेत ये 7 समझौते हुए

प्रधानमंत्री मोदी और बेंजामिन भारत और इजरायल के बीच एविएशन, अंतरिक्ष समेत कई समझौते हुए। यूपी में गंगा सफाई के लिए समझौता, कृषि क्षेत्र के लिए भी हुआ समझौता।

Google Oneindia News

जेरुसलम (इजरायल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के दौरे पर हैं। जहां दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर मुहर लगी। दोनों नेताओं की खास मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच हुए समझौतों की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री को भारत आने का न्यौता दिया। बेंजामिन नेतान्याहू ने इस न्यौते को स्वीकार भी कर लिया।

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें...

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले इजरायली पीएम

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले इजरायली पीएम

इजरायली पीएम बेंजामिल नेतान्‍याहू ने कहा, ''आज महान दिन था। आप इतिहास बना रहे हैं। हम साथ मिलकर इतिहास बना रहे हैं। ये मेरे लिए पर्सनल और इंटरनेशनल लेवल पर खास खुशी का मौका है। मुझे अहसास हो रहा है कि भारत और इजरायल मिलकर हमारी दुनिया और दूसरी दुनिया को बदल रहे हैं।"

पीएम नेतान्याहू बोले, यह संबंध स्वर्ग से ही बन गया था

पीएम नेतान्याहू बोले, यह संबंध स्वर्ग से ही बन गया था

इजरायल के पीएम नेतान्याहू ने कहा कि यह संबंध स्वर्ग से ही बन गया था, लेकिन हम इसे धरती पर चरितार्थ कर रहे हैं। पीएम मोदी से हमारी कई मुद्दों पर बात हुई। हमारी सोच मिलती है और हम भविष्य के लिए मजबूत योजनाएं बनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां आकर एक इतिहास बना रहे हैं।

साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में क्या बोले पीएम मोदी

साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में क्या बोले पीएम मोदी

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने नेतान्याहू के परिवार से बात की। विकास के बारे में हमारे विचार एक जैसे हैं। यह हमारी दोस्ती को और मजबूत करता है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके और श्रीमती नेतन्याहू द्वारा दिया गया डिनर यादगार रहेगा।

साझाा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दोनों देशों के बीच समझौतों का हुआ ऐलान

साझाा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दोनों देशों के बीच समझौतों का हुआ ऐलान

- जल प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए समझौता

- भारत और इजरायल की स्पेस एजेंसी के बीच भी समझौता हुआ है

- गंगा की सफाई को लेकर भी भारत और इजरायल के बीच समझौता हुआ है

- साइबर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर बात हुई

- भारत-इजरायल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन- कृषि के लिए 3 साल के कार्यक्रम (2018-2020) की घोषणा।

- इसरो-इजरायल के बीच एटमी घड़ी के लिए सहयोग की योजना।

- छोटे सैटलाइट्स को बिजली के लिए एमओयू।

भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने दी जानकारी

भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने दी जानकारी

भारत और इजरायल के बीच हुए समझौतों और बातचीत की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई। विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि रक्षा, आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने बताया कि आतंकवाद पर दोनों देश साथ काम करेंगे, आतंकवाद को पनाह देने वालों को लेकर भी बात हुई है। साइबर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर बात हुई। वाटर रिसाइकलिंग को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास की साझा घटनाएं हमें साथ जोड़ती हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के एक इशारे पर रातभर में दाऊद को ठिकाने लगा देगा इजरायल!</strong>इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के एक इशारे पर रातभर में दाऊद को ठिकाने लगा देगा इजरायल!

English summary
Exchange of agreements between India and Israel, PM Narendra Modi and PM Netanyahu issue joint statement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X