क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाई के निधन के 3 दिन बाद 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए निक्की तंबोली केपटाउन रवाना, कहा- यही थी उसकी इच्छा

भाई के निधन के 3 दिन बाद 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए निक्की तंबोली केपटाउन रवाना, कहा- यही थी उसकी इच्छा

Google Oneindia News

मुंबई, 07 मई: बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस-मॉडल निक्की तंबोली ने इस बात की पुष्टी की है कि वो खतरों के खिलाड़ी-11 में हिस्सा लेंगी। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए निक्की तंबोली साउथ अफ्रीका के केपटाउन के लिए रवाना हो गई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। असल में निक्की तंबोली के भाई जतिन की 3 दिन पहले कोरोना वायरस से निधन हो गई थी। निक्की के भाई युवा थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी में नहीं जाएंगी। लेकिन निक्की ने गुरुवार (06मई) को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया कि उनके भाई जतिन की इच्छा थी कि वो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लें। निक्की ने ये भी बताया कि वह अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से भी खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका निक्की का दर्द

इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका निक्की का दर्द

निक्की तंबोली ने ''फीयर फैक्टर'' वाली जैकेट पहन कर इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की। तस्वीरों में निक्की का बैकसाइड शो हो रहा है। लेकिन इस तस्वीर के साथ निक्की ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। निक्की ने लिखा है, ''मैं अपनी जिंदगी के उस मोड़ पर खड़ी हूं जहां एक तरफ मेरा परिवार है जो बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है, और दूसरी तरफ मेरा वर्क कमिटमेंट हैं। यदि दोनों में से मुझे एक को चुनना पड़े तो यकीनन मेरे लिए हमेशा मेरा परिवार पहले है। लेकिन जहां मैं अपनी करियर के पीक पर हूं...और अगर मुझे इसमें से कोई एक विकल्प चुनना है तो मेरा परिवार हमेशा मेरे लिए सबसे आगे होगा। लेकिन मेरी फैमिली और मेरे पैरेंट्स, मेरे पापा ने कहा, ''जाओ अपने सपनों को जीओ, उसे पूरा करो...क्योंकि विश्वास करो...तुम्हारा भाई तुम्हे अपने सपने को पूरा करते हुए देख खुश होगा।''

निक्की तंबोली ने बताया- भाई ने अस्पताल में भी 'खतरों के खिलाड़ी' पर बात की थी

निक्की तंबोली ने बताया- भाई ने अस्पताल में भी 'खतरों के खिलाड़ी' पर बात की थी

निक्की तंबोली ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, '' मुझे याद है कि जब मेरे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो वो मेरे साथ अस्पताल में भी खतरों की खिलाड़ी पर बात कर रहा था। वह इसे लेकर बहुत उत्साहित और खुश थे। मैं अपनी वर्क कमिटमेंट के कारण 'खतरों के खिलाड़ी' चुन रही हूं और मैं हमेशा अपने काम के प्रति वफादार रही हूं क्योंकि इसने मुझे सब कुछ दिया है। कलर्स टीवी हमेशा मेरी लिए एक बैक बोन रही है। जहां मैं आज हूं, उनकी वजह से हूं। मैं अपने दिल में जानती हूं कि मेरा परिवार मेरे लिए क्या मायने रखता है। मैं लोगों के सामने खुद को मजबूत दिखाई रही हूं लेकिन मुझे पता है कि मैं अपने जीवन में कहां खड़ा हूं और मेरे परिवार को पता है कि मैं क्या कर रही हूं, लेकिन जैसा कि उन्होंने कहा "शो मस्ट गो ऑन।"

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग पर गुस्सा हुईं संभावना सेठ, Video में डांटते हुए बोलीं- 'तुम्हारी ऐसी की तैसी...'ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग पर गुस्सा हुईं संभावना सेठ, Video में डांटते हुए बोलीं- 'तुम्हारी ऐसी की तैसी...'

निक्की तंबोली बोलीं- 'मैं अपने भाई के लिए जा रही हूं...'

निक्की तंबोली बोलीं- 'मैं अपने भाई के लिए जा रही हूं...'

निक्की तंबोली ने आगे लिखा, ''मैं अपने भाई के लिए जा रही हूं, अपने परिवार के लिए और अपने डर को दूर करने के लिए जा रही हूं, मैं जानती हूं कि सैकड़ों और लाखों लोग हैं जो मेरे परिवार और मेरे भाई के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं अपने पैरेंट्स, मेरे दादा (भाई) के सहयोग से सबकुछ हासिल करूंगी। मैं चाहती थी कि मेरा भाई अस्पताल से बाहर आए और मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' में देखे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अब वह मुझे ऊपर से देखेगा। मैं अपने दर्द से लड़ रही हूं क्योंकि मैं अपने भाई को खुश देखना चाहती हूं। वह हमेशा के लिए मेरी ढाल बन जाएगा।''

English summary
Khatron Ke Khiladi 11: Nikki Tamboli leave for Cape Town for reality show after her brother demise
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X