क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बारिश से तबाही: उत्तराखंड में पुल गिरा, दिल्ली में बह गए कई घर, असम सबसे ज्यादा प्रभावित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रविवार को तेज बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में नुकसान हुआ है। राजधानी दिल्ली में कई घर नाले के तेज बहाव में बह गए तो वहीं मिंटो रोड पर पानी में एक लाश तैरती मिली। उत्तराखंड और हिमाचल से भी बारिश के चलते तबाही की खबरें हैं। वहीं असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है। देश में और भी कई जगहों पर बारिश के चलते नुकसान हुआ है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Recommended Video

Weather Update : Delhi में बारिश का कहर,ITO के पास नाले में बह गए 10 घर | वनइंडिया हिंदी

दिल्ली हुई जलमग्न

राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते आईटीओ के अन्ना नगर स्थित बस्ती में कुछ मकान बह गए। ये मकान नाले के बहाव के साथ चंद म‍िनटों में ही नाले में समा गए। राहत की बात ये रही कि इन घरों में हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था। दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर एक बस जलभराव में फंस गई। बस लगभग पूरी पानी में डूब गई। ड्राइवर और कंडक्टर को किसी तरह से निकाला गया। वहीं इसी पानी में एक लाश भी तैरते हुए मिली है। बताया गया है कि डूबने के उस शख्स की मौत हुई।

उत्तराखंड में पिथौरागढ़-मुनस्यारी रोड पर पुल बहा

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे पिथौरागढ़-मुनस्यारी रोड पर मदखोट में स्थित एक पुल का हिस्सा भारी बारिश में टूट कर बह गया है। इस कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है। दूसरी तरफ चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-लिलम सड़क भी भारी बारिश के चलते बंद है। प्रमुख सड़क के बंद रहने से सेना की चौकियों सहित 30से अधिक गांवों का शेष दुनिया से सड़क संपर्क कट गया है। शनिवार देर रात को मुनस्यारी और धारचूला में हुई मूसलाधार बारिश ने भी जमकर तबाही मचाई। बारिश के बाद छोरीबगड़ और भूकटाव होने से चार मकान बह गए। कई परिवारों के मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए हैं।

 असम में भारी तबाही

असम में भारी तबाही

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम समेत देश के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। सबसे ज्यादा तबाही असम में हुई है। असम के 33 में से 30 जिले बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। सरकारी डेटा के मुताबिक, 22 मई से लेकर 15 जुलाई के बीच यहां के 4 हजार 766 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 48.07 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 1.28 लाख से ज्यादा लोग अपना घर छोड़कर रिलीफ कैम्प में रह रहे हैं। जबकि, 92 लोगों की जान भी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- भयंकर बारिश में ढह गया मकान तो VIDEO डालकर पूछीं ऋचा चड्ढा, कहां की ये डरावनी घटना ये भी पढ़ें- भयंकर बारिश में ढह गया मकान तो VIDEO डालकर पूछीं ऋचा चड्ढा, कहां की ये डरावनी घटना

English summary
India Struggles as Rain Wreaks Havoc Uttarakhand Bridge Collapses Delhi House Crumbles Flood in himachal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X