गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कच्छ बॉर्डर पर 4 पनडुब्बियां तैनात करेगा पाक, संवेदनशील जलसीमा पर भारत ने भी चौकसी बढ़ाई

Google Oneindia News

गांधीनगर। समुद्र के रास्ते पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ पर इंडियन नेवी, कोस्टगार्ड्स एवं इंटेलीजेंस एजेंसियों की पैनी नजर है। भारत के रूख को देखते हुए अब पाकिस्तान ने 4 नई सबमरीन तैनात करने का फैसला लिया है। इन सबमरीन को कच्छ की संवेदनशील जलसीमा में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान को छोटे कद की ये सबमरीन तुर्की द्वारा दी जाएंगी। जो कि जनवरी 2020 तक उसे मिलेंगी।

'सबमरीन की तैनाती को हल्के में नहीं ले सकते'

'सबमरीन की तैनाती को हल्के में नहीं ले सकते'

भारतीय पक्ष का मानना है कि आईएमबीएल और सरक्रीक पर पाकिस्तान की हमेशा से बुरी नजर रही है। ऐसे में कच्छ के सामेपार में सबमरीन की तैनाती को हल्के में नहीं ले सकते। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय सुरक्षा दल और ज्यादा सतर्क होगा। बता दें कि, सरक्रिक समेत कई देशों से हमारी जल सीमा स्पर्श करती है। खुले समुद्र में हिंदुस्तानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पेट्रोलिंग कर घुसपैठ पर नजर रखी जाती है।

मरीन सिक्योरटी फोर्स की हरकतें बढ़ीं

मरीन सिक्योरटी फोर्स की हरकतें बढ़ीं

इससे पहले भी सरक्रीक की सीमा से लेकर पाकिस्तान ने कराची तक मरीन सिक्योरटी फोर्स की तैनाती बढ़ा दी थी। गुजरात एवं राजस्थान से सटी जमीनी सीमा पर भी पाकिस्तानी रेंजर्स तैनात कर दिए। एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाक की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जबकि भारत ने उसके घुसपैठिए लगातार पकड़े हैं।

समुद्र के रास्ते घुसपैठ की कोशिश

समुद्र के रास्ते घुसपैठ की कोशिश

पहले कच्छ बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तानी नागरिक इधर आते रहते थे, उसके बाद 20-21 मई की दरम्यान ड्रग तस्कर भी पकड़े गए। समुद्र के रास्ते घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानियों के मंसूबे ध्वस्त होने के बाद से पाकिस्तान अब अन्य रास्तों के जरिए कामयाब होने की फिराक में है।

पढ़ें: समुद्र में घुसपैठ पर भारत चौकन्ना, मंसूबे ध्वस्त हुए तो पाक ने सरक्रीक से कराची तक मरीन सिक्योरिटी बढ़ाईपढ़ें: समुद्र में घुसपैठ पर भारत चौकन्ना, मंसूबे ध्वस्त हुए तो पाक ने सरक्रीक से कराची तक मरीन सिक्योरिटी बढ़ाई

Comments
English summary
Pakistan will deploy four submarines at Kutch border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X