गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम मोदी के मोरबी दौरे को लेकर TMC के किस दावे को बीजेपी ने कहा- Fake news है ? जानिए

पीएम मोदी के गुजरात के मोरबी दौरे पर हुए खर्च लेकर टीएमसी ने एक संदिग्ध न्यूज रिपोर्ट के आधार पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा ने उसे फेक न्यूज और टीएमसी को झूठों की पार्टी कहा है।

Google Oneindia News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे को लेकर टीएमसी ने एक बड़ा दावा किया है, जिसे भाजपा ने ना सिर्फ खंडन किया है, बल्कि फर्जी बता दिया है। टीएमसी प्रवक्ता की हरकत पर बीजेपी ऐसी भड़की कि कह दिया कि टीएमसी की लीडरशिप से लेकर प्रवक्ता तक सभी झूठे हैं। टीएमसी की ओर से एक कथित 'अपुष्ट खबर' का हवाला दिया था, जिसके बारे में भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि ऐसी कोई भी खबर किसी भी गुजराती अखबार में नहीं छपी है। सबसे बड़ी बात यह की तृणमूल की ओर से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यह आरोप पहले चरण की वोटिंग से कुछ ही समय पहले लगाए गए थे।

टीएमसी ने फेक न्यूज के आधार पर लगाया गंभीर आरोप ?

टीएमसी ने फेक न्यूज के आधार पर लगाया गंभीर आरोप ?

गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के एक दावे का जोरदार खंडन करते हुए उसे फेक न्यूज बताया है। टीएमसी ने एक संदिग्ध स्रोत के आधार पर दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मोरबी पुल हादसे का जायजा लेने वहां गए थे तो उसपर 30 करोड़ रुपए खर्च हुआ था। बड़ी बात ये है कि यह जानकारी कथित तौर पर आरटीआई से निकालने जाने का दावा किया गया था। बीजेपी ने तत्काल उनके दावे को जोरदार तरीके से खंडन किया और कहा कि ऐसी कोई न्यूज अखबारों में नहीं छपी है और ना ही कोई आरटीआई ही हुआ है।

टीएमसी प्रवक्ता ने लगाया था बहुत ही गंभीर आरोप

टीएमसी प्रवक्ता ने लगाया था बहुत ही गंभीर आरोप

दरअसल, ममता बनर्जी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने अपने आरोपों के लिए एक अनवेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर साझा की गई कुछ कथित अखबारों की कथित कटिंग की तस्वीर के आधार पर यह दावा किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के कुछ घंटों के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपए की लागत आई थी। उन्होंने कहा था कि 5.5 करोड़ रुपए तो सिर्फ 'स्वागत, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी' पर खर्च हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि 'जिन 135 लोगों की मौत हुई उन पीड़ितों में से प्रत्येक को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी गई, यानि 5 करोड़ रुपए।' टीएमसी प्रवक्ता यहीं नहीं रुके, जिस दिन गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होने वाली थी, उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'मोदी के इवेंट मैनेजमेंट और पीआर का खर्चा 135 लोगों की जान की कीमत से भी ज्यादा।'

यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है, फेक न्यूज है- बीजेपी

यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है, फेक न्यूज है- बीजेपी

गुजरात भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी प्रवक्ता गोखले के इस ट्वीट का तत्काल और बहुत ही सख्त अंदाज में ना सिर्फ खंडन किया, बल्कि सीधे तौर पर इसे फेक न्यूज बता दिया। पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, 'यह फेक न्यूज है। ऐसी कोई आरटीआई नहीं हुई है। ऐसी कोई भी खबर प्रकाशित नहीं हुई है। यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है। टीएमसी झूठों की पार्टी है। यह ममता बनर्जी से शुरू होता है और आप जैसे घटिया प्रवक्ताओं तक जाता है।'

1 नवंबर को पीएम मोदी ने किया था मोरबी दौरा

1 नवंबर को पीएम मोदी ने किया था मोरबी दौरा

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना स्थल पर पहुंचे थे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया था। वह अस्पतालों में जाकर घायलों से भी काफी देर तक मिले थे। अंग्रेजों के जवाने का यह सस्पेंशन ब्रिज 30 अक्टूबर को टूट गया था, जिसकी वजह से गुजरात के चुनावों में भी यह मुद्दा बार-बार उठता रहा है।

इसे भी पढ़ें- Fact Check: गुजरात AAP सीएम उम्मीदवार के रोड शो में नहीं आई भीड़? जानिए वायरल Video का सचइसे भी पढ़ें- Fact Check: गुजरात AAP सीएम उम्मीदवार के रोड शो में नहीं आई भीड़? जानिए वायरल Video का सच

टीएमसी झूठों की पार्टी है-बीजेपी

गंभीर बात ये है कि टीएमसी नेता ने अपने ट्वीट में एक अनवेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से साझा की गई संदिग्ध खबर के आधार पर इतना गंभीर आरोप लगाया है। इसमें जिस तरह के आंकड़े दिए गए हैं, वही पहली नजर में संदिग्ध नजर आते हैं।

Comments
English summary
BJP has termed as fake news the TMC's claim about PM Modi's visit to Morbi, Gujarat to take stock of the bridge accident. BJP said that TMC is a party of liars.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X