राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

समुद्र में घुसपैठ पर भारत चौकन्ना, मंसूबे ध्वस्त हुए तो पाक ने सरक्रीक से कराची तक मरीन सिक्योरिटी बढ़ाई

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan के घुसपैठ पर India Alert, समुद्री रास्तों पर पाकिस्तान ने भी बढ़ाई Security |वनइंडिया हिंदी

कच्छ। समुद्र के रास्ते पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ पर इंडियन नेवी, कोस्टगार्ड्स एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। भारत के रूख को देखते हुए अब पाकिस्तान ने भी सरक्रीक की सीमा से लेकर कराची तक मरीन सिक्योरटी फोर्स की तैनाती बढ़ा दी है। इतना ही नहीं, गुजरात एवं राजस्थान से सटी जमीनी सीमा पर भी पाकिस्तानी रेंजर्स अलर्ट पर रखे गए हैं। एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाक की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जबकि भारत ने उसके घुसपैठिए लगातार पकड़े हैं। पहले कच्छ बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तानी नागरिक इधर आते रहते थे, उसके बाद 20-21 मई की दरम्यान ड्रग तस्कर भी पकड़े गए। समुद्र के रास्ते घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानियों के मंसूबे ध्वस्त होने के बाद से पाकिस्तान अब अन्य रास्तों के जरिए कामयाब होने की फिराक में है।

घुसपैठ के नए रास्ते तलाश रहा पाक

घुसपैठ के नए रास्ते तलाश रहा पाक

एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सरहदी इलाकों पर लंबी दूरी तक तारबंदी होने के कारण यह काम उनके लिए बेहद कठिन है। जिसके चलते उन्होंने गुजरात के समुद्री रास्तों के जरिए भारत में घुसने के आसान मार्ग ढूंढे। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल और एजेंसियां अलर्ट हैं तो उसने सरक्रीक से कराची तक पाक मरीन सिक्योरटी तैनात कर रखी है।

समुद्री रास्ते और तटीय इलाके आतंकियों की नजरों में सॉफ़्ट टारगेट

समुद्री रास्ते और तटीय इलाके आतंकियों की नजरों में सॉफ़्ट टारगेट

गुजरात के समुद्री रास्ते और तटीय इलाके आतंकियों की नजरों में सॉफ़्ट टारगेट बन रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने के लिए अरब सागर, खम्भात की खाड़ी और कच्छ आसान रास्ते हो सकते हैं। ये नशीले पदार्थों के व्यापार और घुसपैठियों के आने के लिए भी एक आसान माध्यम हैं। इसीलिए सरक्रीक से कराची तक पाक मरीन को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं कच्छ के सरक्रिक क्षेत्रमें दो पोस्ट खड़ी कर वहां जरूरी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

कश्मीर में नए सीमांकन की चर्चा, पाक की तैयारियों पर नजर

कश्मीर में नए सीमांकन की चर्चा, पाक की तैयारियों पर नजर

मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद कश्मीर में नए सीमांकन की चर्चा चल रही है। इस बीच पाकिस्तान द्वारा हो रही इन तैयारियों को सुरक्षा के जानकार काफी गंभीर बता रहे हैं। बता दें कि, छोटी-छोटी नावों के जरिए आतंकी समुद्री रास्ते से भारत पंहुच सकते हैं। क्योंकि जमीनी रास्तों की तुलना में समुद्र में खतरा कम हैं और पानी में तो कोई सरहद या तारबंदी भी नहीं होती है। साथ अंतररराष्ट्रीय जल में चौबीसो घंटे निगरानी रखना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी आसान नहीं होता है।

श्रीलंका की नौसेना ने भी दी है भारत को चेतावनी

श्रीलंका की नौसेना ने भी दी है भारत को चेतावनी

हाल ही श्रीलंका में चर्च पर हुए आतंकी हमले के बाद वहां की नौसेना ने भारत को गंभीर चेतावनी दी है कि, पाकिस्तन समुद्री रास्ते से आतंकी हमला करने की योजना बना रहा है।पाकिस्तान की तरफ से यह कोशिश गुजरात या महाराष्ट्र के समुद्री इलाकों में की जा सकती है। क्योंकि यहां से पाकिस्तान की जमीनी सरहद काफी नजदीक पड़ती है। बता दें कि, नवम्बर 2008 में मुंबई पर पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया तथा तब सैंकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी।

समुद्र में आतंकियों की कोई भी गतिविधि कामयाब नहीं होगी: विंग कमांडर पुनीत चड्ढा

समुद्र में आतंकियों की कोई भी गतिविधि कामयाब नहीं होगी: विंग कमांडर पुनीत चड्ढा

गुजरात रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर पुनीत चड्ढा के मुताबिक, ‘हमें गुप्तचर एजेंसियों से बेहतर सूचनाएं मिल रही हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल है। ऐसे में हम कोई भी देश विरोधी इरादों को रोकने में कामयाब हो रहे हैं। संसाधन अभी बढ़ाए हैं और इसे और बढ़ा भी रहे हैं। हमें उम्मीद है कि समुद्र में आतंकियों की कोई भी गतिविधि कामयाब नहीं होने देंगे। हाल ही में किए गए ऑपरेशन इसकी मिसाल हैं।'

<em>VIDEO: कश्मीर में शहीद हुआ 22 साल का फौजी भावेश, गुजरात की 4 बहनों ने खोया इकलौता भाई</em>VIDEO: कश्मीर में शहीद हुआ 22 साल का फौजी भावेश, गुजरात की 4 बहनों ने खोया इकलौता भाई

Comments
English summary
Tension between india pakistan over Gujarat border | latest News
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X