क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और कौन-कौन है पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार में, कितने भाई और बहन?

PM Modi Family Tree: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार में उनके चार भाई और एक बहन हैं। उनकी मां हीराबा आखिरी समय तक उनके सबसे छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं।

Google Oneindia News

pm-modi-s-family-tree-mother-heeraba-and-his-siblings

PM Modi Family Tree: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जीवन में जिसके सबसे ज्यादा नजदीक रहे हैं, वो थीं उनकी मां हीराबेन मोदी जो 100 बसंत देखने के बाद इस धरती से विदा ले चुकी हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे लोकप्रिय नेता अगर किसी का नाम लेते ही भावुक हो जाता था तो वो थीं हीराबा, जिनके लिए आज पूरी दुनिया से श्रद्धांजलि पहुंच रही है। पीएम मोदी ने बहुत ही कम अवस्था में राष्ट्र के लिए समर्पित होकर घर का त्याग किया था। वह आज भी अपने घर लौटते थे तो सिर्फ एक ही मकसद होता था, अपनी मां का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त करना। आइए जानते हैं कि हीराबा के गुजरने के बाद पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन है? उनके कितने भाई-बहन हैं और वो क्या करते हैं, कहां रहते हैं ?

Recommended Video

Heeraben Modi Passes Away: हीराबेन मोदी नहीं रहीं, PM Modi की आंखें छलक उठीं | वनइंडिया हिंदी *News

पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन है ?

पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हीरा बेन मोदी और दामोदर दास मूलचंद मोदी की तीसरी संतान हैं। पीएम मोदी के कुल 6 भाई-बहन हैं, जिसमें दो भाई और इकलौती बहन उनसे छोटी हैं। यह परिवार मूल रूप से गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर का रहने वाला है। पीएम मोदी के पिता दामोदार दास मोदी के भी पांच भाई थे- नरसिंह दास मोदी, नरोत्तम भाई मोदी, जगजीवन दास मोदी, कांतिलाल मोदी और जयंतीलाल मोदी। पीएम मोदी खुद इस बात का कई बार जिक्र कर चुके हैं कि उनके पिता की वडनगर रेलवे स्टेशन पर एक चाय की दुकान थी, जहां बचपन में वह भी चाय बेचने में पिता का हाथ बंटाया करते थे। जबकि, मां हीरा बा का शुरुआती जीवन बहुत ही संघर्ष भरा था। वो परिवार को संभालने और बच्चों की परवरिश के लिए दूसरे के घरों में बर्तन तक साफ करने का भी काम कर चुकी थीं।

सोमाभाई मोदी

सोमाभाई मोदी

सोमाभाई मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। वह गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हो चुके हैं। एक बार मतदान के लिए पीएम मोदी जब गांधीनगर पहुंचे थे तो अपने बड़े भाई को सामने पाकर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया था। आजकल सोमाभाई मोदी अहमदाबाद में एक वृद्धा आश्रम चलाते हैं।

अमृतभाई मोदी

अमृतभाई मोदी

अमृतभाई मोदी हीराबा और दामोदार दास मोदी की दूसरी संतान हैं और प्रधानमंत्री के दूसरे नंबर के बड़े भाई हैं। वह रिटायर होने से पहले एक लेथ मशीन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत थे। इससे अंदाजा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार एक अति साधारण भारतीय परिवार है। ये अहमदाबाद में अपनी पत्नी चंद्रकांत बेन के साथ रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हीराबा और दामोदार दास मोदी की तीसरी संतान हैं। पीएम मोदी बहुत कम उम्र में ही घर-परिवार त्याग कर माता का आशीर्वाद लेकर देश सेवा के लिए निकल पड़े थे। उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिए गृहस्थ जीवन को जरूर छोड़ा, लेकिन कभी भी अपनी मां से भावनात्मक रूप से अलग नहीं हुए। वह जब भी अहमदाबाद पहुंचते थे तो मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। उन्होंने कई इंटरव्यू में अपने जीवन में मां के रोल के बारे में बात की है और इसका जिक्र करते हुए भावुक होते रहे हैं।

प्रह्लाद मोदी

प्रह्लाद मोदी

प्रह्लाद मोदी पीएम मोदी के तीसरे भाई हैं। यह सार्वजनिक जीवन में भी सक्रिय रहे हैं। ये प्रधानमंत्री से सिर्फ दो साल छोटे हैं। अहमदाबाद में उनकी एक किराने की दुकान है और एक टायर शोरूम भी चलाते हैं। देश के लोग पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा इन्हीं की चर्चा सुनते रहे हैं।

पंकज भाई मोदी

पंकज भाई मोदी

पंकज मोदी पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई हैं। वे गुजरात के सूचना विभाग में क्लर्क पद से रिटायर हुए हैं और रिटायरमेंट के बाद गांधीनगर में ही पत्नी सीताबेन के साथ रहते हैं। हीराबा अपने सबसे छोटे बेटे के साथ ही रहती थीं और इसलिए पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अपने छोटे भाई के घर जाते रहते थे।

इसे भी पढ़ें- जानिए कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में, अब भी जी रहे हैं गुमनामी का जीवनइसे भी पढ़ें- जानिए कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में, अब भी जी रहे हैं गुमनामी का जीवन

वासंती बेन मोदी

वासंती बेन मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की इकलौती बहन का नाम है वासंती बेन हसमुख लाल मोदी। जिनके पति हसमुख भाई एलआईसी में काम करते हैं। प्रधानमंत्री की बहन किसी भी आम भारतीय गृहिणी की तरह हैं, जिनके जीवन में कभी इस बात का गुमान नहीं देखा गया कि उनका भाई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री है।

Comments
English summary
After the passing away of Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraba, a total of 6 siblings are left in the family. PM Modi has four brothers and he has a younger sister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X