क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विश्वकप मैच में कौन जीतेगा भारत या पाकिस्तान?

Google Oneindia News

[पं. अनुज के शुक्ल] क्रिकेट विश्वकप के महाकुंभ का शंखनाद हो चुका है। वैसे तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए लगभग हर मैच दिलस्प ही होता है किन्तु यदि परम्परावादी प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मैच हो तो दिलस्पी में चार-चांद लग जाते हैं। भारत और पाकिस्तान विश्वकप के अपने पहले मैच में 15 फरवरी को एडिलेड में भिड़ेंगे। वैसे तो दोनों टीमें मजबूत हैं, लेकिन सभी के मन में एक सवाल चल रहा है- कल के मैच में कौन जीतेगा?

दोनों देश ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 15 वर्षों के बाद खेल के मैदान में आमने-सामने नजर आयेंगे। दोनों देशों के टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 7 मैच खेले गये हैं। भारत ने 4 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैच जीते हैं। आईये ज्योतिष के आकलन के आधार पर जानते है कि 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विजेता कौन होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला दिलस्प मुकाबला 15 फरवरी को सुबह 9 बजे ऑस्ट्रेलियाया के शहर एडिलेड में होगा। उस समय क्षितिज पर कुम्भ लग्न उदित हो रही होगी। कुम्भ राशि एक स्थिर राशि है जिसका स्वामी शनि तात्कालिक कुण्डली में वृश्चिक राशि में होकर दशम भाव पर कब्जा हुये है। कुम्भ का अर्थ होता है घड़ा, संकेतक रूप में घड़ा संशय का प्रतीक है। घड़े में रखे हुये जल का अनुमान लगाना कठिन होता है।

पढ़ें- पाकिस्तान की दो टीमें खेल रहीं हैं विश्वकप में

धोनी की कुंडली

महेन्द्र सिंह धोनी की कन्या लग्न जो तात्कालिक कुण्डली में अष्टम भाव में पड़ी है। अष्टम भाव कन्फ्यूजन का संकतेक भाव है। इस संकेत से साफ जाहिर होता है कि मैच टॉस में इण्डिया को पहले खेलने का मौका मिल सकता है, किन्तु यदि धोनी ने यह अवसर पाकिस्तान को न देकर स्वयं पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया तो यह धोनी की भूल साबित हो सकती है। क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया का बाद में बैटिंग करना ही हितकारी रहेगा।

मिस्बाह उल हक का भाग्यांक

पाकिस्तान के कप्तान मिसबह-उल हुक का जन्म 28 मई सन् 1974 को हुआ था। आपका मूलांक अंक 01 है और भाग्यांक अंक 09 है। अंक 1 का प्रतिनिधित्व सूर्य करता है और अंक 09 का प्रतिनिधित्व मंगल करता है। मंगल ग्रह की खेल में महती भूमिका होती है। मैच के दिन की तारीख का अंक 06 है, जो मिसबह-उल हुक के भाग्यांक के अंक 09 का मित्र है। अतः इस मैच में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की मेहनत की अपेक्षा मिसबह-उल हक भाग्य ज्यादा काम करने की सम्भावना है।

धोनी का भाग्यांक

भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का जन्म 07 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था। आपका मूलांक अंक 07 है और भाग्यांक अंक 06 है। धोनी के जीवन मे इन दोनों अंकों महत्पूर्ण भूमिका रही है। हम ज्यादा डिटेल में न जाकर वर्तमान पर ही फोकस करेंगे। 15 फरवरी सन् 2015 के अंको को जोड़ने पर अंक 07 आयेगा। 15 फरवरी को जोड़ने पर अंक 06 आ रहा है। यानी मैच के दिन का मूलांक 06 और भाग्यांक अंक 07 है।

इस तारीख में अंक 05 दो बार आया है। अंक 05 सूर्य का नाकारात्मक अंक है, जो धोनी के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। 15 फरवरी को जोड़ने पर अंक 6 आयेगा जो धोनी के मूलांक अंक 6 से मैच कर रहा है। धोनी का भाग्यांक 07 है। जिस कारण इस मुकाबले में धोनी को अपने भाग्य की अपेक्षा कठिन परिश्रम पर ज्यादा बल देने की आवश्यकता है।

निष्कर्ष: इस महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की कांटे की टक्कर होना तय है, लेकिन यदि भारत ने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो जीत की बाजी पाकिस्तान के हाथ में जा सकती है।

English summary
Whole world will watch India Vs Pakistan match to be played on February 15th. Now the question is Who will win in World Cup match?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X