क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विराट कोहली, सुरेश रैना के घरों में हो रही पूजा

By Vivek Shukla
Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) राजधानी के पश्चिम विहार और पड़ोसी गाजियाबाद के राजनगर में इन दिनों दो घरों में वर्ल्ड कप को लेकर खास उत्साह का माहौल है। पूजा अर्चना हो रही है टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर । इसके साथ ही इनकी ख्वाहिश है कि इन परिवारों के लाल यानी विराट कोहली और सुरेश रैना वर्ल्ड कप में छा जाएं।

raina-virat

प्यार से कहते हैं चीकू

जानकारों ने बताया कि विराट के परिवार इन दिनों काफी वक्त पूजा में बिताता है ताकि विराट छा जाएं वर्ल्ड कप में। उनका परिवार बीते 15-20 सालों से इधर रह रहा है। उनका इधर थ्री बैड रूम का घर है। विराट के घर में उनकी मम्मी और बड़ा भाई रहते हैं। पिता प्रेम कोहली का कुछ साल पहले निधन हो गया था। इधर विराट को सब चीकू कहते हैं प्यार से। विराट के एक पड़ोसी नरेश गुलाटी ने बताया कि इन दिनों चीकू के घर में पूजा हो रही है ताकि उनका लाल छा जाए। इधर पहले से ही कोहली का परिवार काफी जाना-पहचाना है। उनके परिवार के घर आगे ही लोहड़ी बहुत धूमधाम से मनाई जाती रही है। एक समय तो लोहड़ी का सारा कार्यक्रम उनके मम्मी-डैडी ही देखते थे। उसमें लोहड़ी से जुड़े लोकगीत गाए जाते थे। सारा मोहल्ला लोहड़ी में शिरकत करता था।

कोहली अब घर में कम ही रह पाते हैं। वे तो क्रिकेट और दूसरे कामों में व्यस्त रहने के कारण घर से बाहर ही रहते हैं। यहां पर उनके घर मे उनके भाई विकास और मां रहते हैं। अगर घर में होते हैं तो मम्मी के हाथ के राजमा चावल चीकू बार-बार ना खाए, यह कैसे हो सकता है। चीकू को मां के हाथ के बने राजमा -चावल से अच्छा कुछ नहीं लगता। उसके एक दोस्त आरुष ने बताया कि विराट जब घर में होता है तो वह लंच या डिनर के वक्त अपने कुछ दोस्तों को भी खाने के लिए बुला लेता है। कभी अकेले में खाना नहीं खाता।

दो-दो हाथ
बहरहाल, विराट जब घर में आते हैं तो मोहल्ले के बच्चों के साथ मैदान में दो-दो हाथ कर लेते हैं। सबके प्यारे हैं चीकू भइया। यहां पर खेलते हुए वे आवेश में नहीं आते। इधर के दोस्त भी उनके घर पहुंच जाते हैं उनके आने पर। उसके बाद पड़ोस के किसी शापिंग माल में या राजौरी गार्डन की मार्केट में घूमने के लिए निकले जाते हैं सब।

राज नगर में भी पूजा का दौर

उधर,गाजियाबाद के राजनगर में सुरैश रैना के घर में भी इन दिनों पूजा-अर्चना होती है। पिता त्रिलोकचंद रैना और भाई दिनेश रैना प्रार्थना कर रहे हैं वर्ल्ड कप में सुरेश रैना उम्दा खेल दिखाए। रैना परिवार का घर गादियाबाद के बेहतरीन इलाके राज नगर में है। पहले परिवार गाजियाबाद से सटे मुरादनगर में रहता था। वहां पर पिता नौकरी करते थे। बाद में इधर भव्य कोठी बनवा ली। गाजियाबाद के स्थानीय पत्रकार महमूद अली कहते हैं कि रैना परिवार बहुत शांत स्वभाव का है। यहां पर कोई इस गर्मी में नहीं रहता कि सुरेश रैना इसी परिवार से आता है।

Comments
English summary
It is prayer time at Virat and Raina’s houses. Both are part of team India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X