क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड के शिक्षित बेरोजगारों को हेमंत सरकार देगी आर्थिक मदद, जानें कैसे मिलेगा लाभ

राज्य के सभी पात्र नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

Google Oneindia News
Hemant Soren

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana 2023: देशभर में पढ़े लिखे बेरोजगार लोगों की कमी नहीं है. देखा जाए तो बेरोजगारों में पढ़े लिखे लोगों की ही तादाद ज्यादा है। युवकों के पास डिग्री तो है, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसी को देखते हुए हेमंत सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 की शुरुआत की है।

क्या है झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजन के तहत राज्य के शिक्षित और बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें. इस योजना के पात्र नागरिकों को हेमंत सरकार की तरफ से साल में एक बार 5000 रुपए आर्थिक मदद के रूप में दिए जाएंगे। यह राशि सीधे लाभुकों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यह राशि शिक्षित बेरोजगार नागरिकों तबतक दी जाएगी, जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता।

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उन्हीं शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को मिलेगा जिनके पास नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी से किसी भी प्रकार के रोजगार एवं स्वरोजगार में शामिल नहीं होने का प्रमाण है। इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए इन पात्राताओं को पूरा करना आवश्यक है-
आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी हो। परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो।
ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक के पास किसी तरह का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।

लाभ लेने वाले नागरिक का नाम वोटर कार्ड या राशन कार्ड लिस्ट में होना चाहिए।

अपना बेंक खाता हो औकर अकाउंट आधर से लिंक हो.
कैसे करें आवेदन राज्य के सभी पात्र नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए-
सबसे पहले झारखंड रोजगार के ऑफिशियल वेबसाइट https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर जाएं।
होम पेज पर New Job Seeker के विकल्प पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

इसके बाद सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें.
आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना है।
इसके बाद एक आवेदन फॉर्म आएगा।
फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को भरकर, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज
झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर और किसी भी रोजगार या स्वरोजगार से ना जुड़े होने का शपथ पत्र जरूरी है।

CM Hemant Soren बोले- शिक्षा में हम पीछे लेकिन अब इसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर मिशन मोड में कर रहे कामCM Hemant Soren बोले- शिक्षा में हम पीछे लेकिन अब इसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर मिशन मोड में कर रहे काम

English summary
Hemant government will give financial help to the educated unemployed of Jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X