उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'अखिलेश यादव के विमान को उतरने नहीं दे रही योगी सरकार', SP के दावे को जिला प्रशासन ने किया खारिज

सपा ने एक ट्वीट में कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 4 फरवरी को मुरादाबाद में एक समारोह में शामिल होना था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार विमान को उतरने नहीं दे रही है।

Google Oneindia News

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को मुरादाबाद में उनके विमान को उतारने की अनुमति नहीं दी। हालांकि, जिला प्रशासन ने सपा के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के चलने की वजह से लैंडिग रद्द की गई है।

सपा ने एक ट्वीट में कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 4 फरवरी को मुरादाबाद में एक समारोह में शामिल होना था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार विमान को उतरने नहीं दे रही है। यह एक बहुत ही निंदनीय कार्य है। भाजपा का अहंकार जल्द ही समाप्त होगा।

Recommended Video

UP Politics: Akhilesh Yadav को लगेगा झटका ?, BJP नेता के संग सपा विधायक की तस्वीर | वनइंडिया हिंदी

वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हवाई पट्टी पर अभी चल रहे निर्माण कार्य के कारण किसी भी विमान की लैंडिंग संभव नहीं है। तय कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव को शनिवार को मुंडा पांडेय हवाई पट्टी पर उतरना था।

वहीं, इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने कहा था कि वे यज्ञ में भाग लेने आए थे, लेकिन भाजपा को यह रास नहीं आ रहा। जिन लोगों ने मुझे यहां कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, उन्हें बीजेपी और आरएसएस से धमकियां मिल रही हैं। धर्म का कोई ठेकेदार नहीं है। बीजेपी ने यहां गुंडे भेजे ताकि मैं कार्यक्रम में शामिल न हो सकूं।

क्या अखिलेश को रोकने के लिए भाजपा ने गुंडे भेजे ?

बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख भी हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने यहां गुंडे भेजे ताकि मैं कार्यक्रम में शामिल न हो सकूं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में गोमती नदी के तट पर मां पीतांबरा के मंदिर में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें शरीक होने पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव को विरोध प्रदर्शन से जूझना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Ramcharitamanas controversy: अखिलेश के एजेंडे को काउंटर करने के लिए BJP दलितों के बीच चलाएगी बड़ा अभियान

English summary
Yogi government not allowing Akhilesh Yadav plane land district administration rejects SP claim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X