उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

4 दिनों में यूपी की 46 विधानसभा सीटों को साधेंगे बीजेपी के चाणक्य अमित शाह, जानिए क्या है पूरा मास्टर प्लान

4 दिनों में यूपी की 46 विधानसभा सीटों को साधेंगे बीजेपी के चाणक्य अमित शाह, जानिए क्या है पूरा मास्टर प्लान

Google Oneindia News

लखनऊ, 26 दिसंबर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चुनाव की अब कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने थामी है। अगले 4 दिनो में अमित शाह 10 शहरों में रैली और रोड शो कर पूरब से पश्चिम तक यूपी की चुनावी नब्ज टटोलेंगे। अमित शाह आज से लेकर 31 दिसंबर के बीच न सिर्फ ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो करेंगे बल्कि हर जिले में सांगठनिक बैठकें कर जरूरी टिप्स देंगे। रात्रि प्रवास कर जमीनी हकीकत जानेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी वो मिलने वाले हैं। इसके अलावा पार्टी की जन विश्वास यात्राओं से बनने वाले माहौल से भी रूबरू होंगे।

Recommended Video

UP Election 2022: Kasganj में गरजे Amit Shah, कहा- बुआ बबुआ ने UP को लूटा | वनइंडिया हिंदी
दर्जनों सभाएं-रैली और रोड शो के जरिए बनेगा महौल

दर्जनों सभाएं-रैली और रोड शो के जरिए बनेगा महौल

भाजपा के बड़े रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह यूपी के लिए खासतौर पर चुनावी विशेषज्ञ भी माने जाते हैं। 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव, यूपी फतह करने में उनकी भूमिका बेहद खास रही। कई बार यूपी को मथ चुके शाह को सूबे के चप्पे-चप्पे की भौगोलिक परिस्थिति के साथ ही राजनैतिक स्थितियों से वाकिफ हैं। एक बार फिर पार्टी यूपी के रण में उनकी रणनीतिक कौशल का उपयोग करने जा रही है। इसी के तहत अमित शाह यूपी में 4 दिनों तक 10 जिलों का दौरा कर इन जिलों की 46 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे।

भाजपा के दबदबे वाली 46 सीटों पर अमित शाह की नजर

भाजपा के दबदबे वाली 46 सीटों पर अमित शाह की नजर

अमित शाह अपने तुफानी दौरे की शुरुआत कासगंज से कर रहें है। कासगंज में 03 विधानसभा सीटें हैं। विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी की लहर थी और भाजपा 03 में से 03 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। शाम तक शाह उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जालौन में होंगे। जालौन की 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

इसके बाद 28 को हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही का दौरा है। इन तीन जिलों में 16 विधानसभा की सीटें है जिनमें से 14 पर भाजपा का कब्जा है। 30 दिसंबर को मुरादाबाद और उन्नाव में होगे। 12 सीटों वाले इन दोनों विधानसभा की अधिकतर सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।

31 दिसंबर को अमित शाह संतकबीर नगर और बरेली में होगे।बरेली में 9 विधानसभा सीटें है और अधिकतर पर भाजपा का ही कब्जा है। वही विधानसभा चुनाव 2017 में संतकबीर नगर जिले की तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। खलीलाबाद सीट से दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे , मेंहदावल सीट से राकेश सिंह बघेल और धनघटा सुरक्षित सीट से श्रीराम चौहान विधायक चुने गए।

रणनीतिक लिहाज से लगाए गए हैं अमित शाह के कार्यक्रम

रणनीतिक लिहाज से लगाए गए हैं अमित शाह के कार्यक्रम

अमित शाह के इस तुफानी दौरे से पहले यूपी की कमान पीएम मोदी के हाथों में थी। पीएम लागातार यूपी के दौरे कर समीकरणों को साध रहें है। पिछले दो महिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी का करीब 14 बार दौरा कर चुके हैं जिसमें उन्होंने कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, सुल्तानपुर, महोबा, नोएडा, गोरखपुर, बलरामपुर, शाहजहांपुर और प्रयागराज में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। दौरान तीन दिन वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिता चुके हैं और तीन दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गुज़ारे है। इसके अलावा इस महीने के 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो के पहले चरण को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम के साथ अब शाह की भी यूपी में धमाकेदार एंट्री हो रही है।

अमित शाह को पता है यूपी बली नब्ज

अमित शाह को पता है यूपी बली नब्ज

अमित शाह को यूपी के हर सियासी समीकरणों की बेहतर समझ है। इसीलिए उन्हें खासतौर पर यूपी का चुनावी विशेषज्ञ भी माना जाता है। 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव, यूपी फतह करने में उनकी भूमिका बेहद खास रही। कई बार यूपी को मथ चुके शाह को सूबे के चप्पे-चप्पे की भौगोलिक परिस्थिति के साथ ही राजनैतिक स्थितियों से वाकिफ हैं। एक बार फिर पार्टी यूपी के रण में उनकी रणनीतिक कौशल का उपयोग करने जा रही है।

शाह ने 2014 में दिलाई थी सफलता

शाह ने 2014 में दिलाई थी सफलता

माना जा रहा कि शाह की रणनीति ने ही 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 80 में से 71 सीटों पर फतह हासिल की थी जबकि उसकी सहयोगी अपना दल को दो सीटें मिली थी। सपा को सिर्फ 5 और काँग्रेस को दो सीटों पर संतोष करना था जबकि बसपा और रालोद का खाता भी नही खुला था। 2017 में सपा और कांग्रेस की जुगलबंदी को भाजपा के आगे बौनी साबित कर दिया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के चाणक्य ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली थी जिसकी बदौलत यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को मात देकर भाजपा के खाते में 62 सीटें आई थी।

26 से 31 दिसंबर के बीच अमित शाह की रैली का पूरा प्लान

26 से 31 दिसंबर के बीच अमित शाह की रैली का पूरा प्लान

26 दिसंबर को कासगंज व जालौन का दौरा

28 दिसंबर को हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही का दौरा

30 दिसंबर को मुरादाबाद और उन्नाव का दौरा,

30 दिसंबर को लखनऊ में संगठन की बैठक

31 दिसंबर को संतकबीर नगर में जनसभाएं

31 को बरेली में रोड शो (प्रस्तावित) करेंगे

ये भी पढ़ें- 'मैंने कभी नहीं कहा कि फिर से वापस आएगा कृषि कानून', कांग्रेस के आरोपों पर बोले नरेंद्र सिंह तोमरये भी पढ़ें- 'मैंने कभी नहीं कहा कि फिर से वापस आएगा कृषि कानून', कांग्रेस के आरोपों पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर

English summary
Uttar Pradesh: Amit Shah to participate in BJP's Jan Vishwas Yatra today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X