क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैंने कभी नहीं कहा कि फिर से वापस आएगा कृषि कानून', कांग्रेस के आरोपों पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर

'मैंने कभी नहीं कहा कि फिर से वापस आएगा कृषि कानून', कांग्रेस के आरोपों पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 दिसंबर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र एक संशोधित रूप में कृषि कानूनों को फिर से पेश नहीं करेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी कथित टिप्पणी पर कहा कि सरकार फिर से कृषि कानून वापस लाने का विचार नहीं कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार अब निरस्त कानून को वापस लाने की योजना बना रही है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि कृषि कानून फिर से आएगा। मेरे बयानों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।'' कांग्रेस का आरोप है कि ' कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार एक कदम पीछे हटी है क्योंकि हम फिर से आगे बढ़ेंगे और कानून लेकर आएंगे।'

Recommended Video

Farm Law: Narendra Tomar ने दी सफाई, कहा- मैंने कब कहा नया कृषि लाएंगे ? | वनइंडिया हिंदी
Narendra Singh Tomar

शुक्रवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसा कहा है? तो कृषि मंत्री बोले, "मैंने यह नहीं कहा। मैंने कहा था कि सरकार ने अच्छे (कृषि) कानून बनाए हैं। किसी कारण से हमने उन्हें वापस ले लिया। सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2021 को देश से माफी मांगी और तीन कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक साल से अधिक समय से दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों की सीमाओं पर विरोध कर रहे थे। संसद के दोनों सदनों ने 29 नवंबर को कृषि कानून निरसन विधेयक पारित किया था।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नागपुर में कार्यक्रम के दौरान कहा, "हम कृषि कानून लाए। कुछ लोगों ने उन्हें पसंद नहीं किया लेकिन आजादी के 70 साल बाद यह एक बड़ा सुधार था जो नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा था। लेकिन सरकार निराश नहीं है। हम एक कदम पीछे हटे और हम फिर से आगे बढ़ेंगे क्योंकि किसान भारत की रीढ़ हैं और अगर रीढ़ मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा।"

ये भी पढ़ें- 'कदम पीछे खींचे हैं, लेकिन हम फिर से आगे बढ़ेगे', कृषि मंत्री ने कृषि कानून को लेकर दिए नए संकेतये भी पढ़ें- 'कदम पीछे खींचे हैं, लेकिन हम फिर से आगे बढ़ेगे', कृषि मंत्री ने कृषि कानून को लेकर दिए नए संकेत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम मोदी के माफीनामे का अपमान किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ''कृषि मंत्री ने मोदी की माफी का अपमान किया है - यह बेहद निंदनीय है। अगर फिर से कृषि विरोधी कदम उठाए गए तो फिर अन्नदाता सत्याग्रह होगा...।"

Comments
English summary
Union minister Narendra Singh Tomar says Did not say that after remarks on repealed farm laws
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X