महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: कोरोना के मामलों में गिरावट, 48621 नए केस, 567 मौतें

Google Oneindia News

मुंबई, मई 03: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटे में 48621 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 567 लोगों की मौत की भी खबर है। इसी बीच रहत भरी खबर यह भी है कि 59,500 लोगों ने इस बीमारी से जंग भी जीती है। मुंबई में पाबंदियों के बाद कुछ हद तक कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

corona

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 6,56,870 हैं। कुल 70,851 की मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार को कोरोना के 56647 नए मामले सामने आए, 51356 डिस्चार्ज हुए और 669 मौतें हुईं हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि महाराष्ट्र में संक्रमण घटने के संकेत मिलने लगे हैं। राज्य के 12 जिलों में कोरोना केस कम हो रहे हैं।

वहीं, मुंबई में कोरोना के 3,672 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 5,542 डिस्चार्ज हुए और 79 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 57,342 हैं। कोरोना से 13,330 की मौत हुई है। इधर, पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11661 नए मामले सामने आए, 159 मौतें हुईं और 9,566 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 98,746 हैं। कुल मामले 8,60,844 हैं। कुल 7,48,870 रिकवर हुए। कोरोना से 13,396 की मौत हुई है।

कोरोना योद्धा बनेंगे MBBS अंतिम वर्ष के छात्र, 100 दिन ड्यूटी करने वालों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकताकोरोना योद्धा बनेंगे MBBS अंतिम वर्ष के छात्र, 100 दिन ड्यूटी करने वालों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता

नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 99 मौतें हुईं, 6,576 नए मामले सामने आए, 7,575 रिकवर हुए। कुल मामले 4,14,363 हैं। कुल 3,31,268 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 75,608 हैं। कोरोना से 7,487 की मौत हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उन्होंने सख्त प्रतिबंध न लगाए होते तो आज राज्य में कोरोना के दस लाख से अधिक सक्रिय मामले होते।

English summary
Maharashtra reports 48,621 new COVID19 positive cases, and 567 deaths
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X