पोप फ्रांसिस बोले- मुझे एक टकीला शॉट दो, घुटने का दर्द हो जाएगा छूमंतर
रोम, 19 मईः कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस कुछ समय से घुटनों के दर्द का सामना कर रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें ठीक होने के लिए व्हीलचेयर, बेंत और शारीरिर उपचार की सिफारिश की है। हालांकि अपनी बीमारी को ठीक करने को लेकर पोप फ्रांसिस शायद अलग योजना बना रहे हैं।
Asked by a group of seminarians at the end of a recent audience at the Vatican how his knee is doing, Pope Francis joked about the one thing he needs for the pain: some tequila. https://t.co/C1szp95sbw pic.twitter.com/6v7LhdqKuz
— ABC News (@ABC) May 17, 2022

एक टकीला शॉट देगा राहत
बीते दिनों दुनियाभर से आई नन और धार्मिक पदाधिकारियों की रोम में हुई बैठक में शामिल होने के लिए वह व्हील चेयर पर नजर आए। यह पहली बार हुआ, जब पोप सार्वजनिक रूप से व्हील चेयर पर नजर आए। इस बीच किसी ने उनके घुटनों को लेकर सवाल पूछा जिसके बाद पोप ने कहा कि टकीला का एक शॉट उन्हें राहत दे सकता है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना, पोप फ्रांसिस ने कहा कि उनके घुटने ठीक हो जाएं इसके लिए उन्हें टकीला शॉट की जरूरत महसूस होगी।

वीडियो हो रहा वायरल
वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस का स्वागत करते हुए लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पोप लोगों के साथ हंसते हुए बातचीत कर रहे हैं। तभी एक मैक्सिकन पुजारी ने तकलीफ में होकर भी भीड़ का अभिवादन करने के लिए पोप फ्रांसिस को धन्यवाद कहा और उनसे पूछा कि उनके पैरों की क्या हालत है? उनके घुटने का दर्द कैसा है?

पुजारियों के लिए पेश कर रहे उदाहरण
मैक्सिकन पुजारी ने अपनी परेशानी के बावजूद खुशी फैलाने के लिए पोप का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह भविष्य के पुजारियों के लिए एक उदाहरण पेश करेगा। इसके बाद पोप फ्रांसिस ने चहकते हुए थोड़ी शरारत के साथ कहा, "आप जानते हैं कि मुझे अपने पैरों को ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए? थोड़ा सा टकीला का एक शॉट"। उनकी बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

घुटने में खिंचाव से पीड़ित हैं पोप
इसके बाद मैक्सिकन पुजारी ने पोप से कहा कि अगर वे एक दिन सांता मार्टा जाते हैं तो वह उनके लिए एक छोटी सी बोतल लाएंगे। इस वीडियो को बाद में सीटीवी न्यूज ने भी शेयर किया। बता दें कि पोप फ्रांसिस कुछ महीनों से दाहिने घुटने में खिंचाव से पीड़ित हैं। इस कारण उन्हें व्हीलचेयर और बेंत का उपयोग करने के लिए मजबूत होना पड़ा है। कुछ रिपोर्टस के मुताबिक पोप रोजाना दो घंटे फिजियोथैरेपी कर रहे हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।