क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया: साल भर बाद नज़र आईं किम जोंग-उन की पत्नी

किम जोंग-उन की पत्नी कहां थीं और उनका साल भर बाद नज़र आना अहम क्यों है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ
REUTERS
किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की पत्नी रि सोल-जू को लगभग साल भर बाद देखा गया है.

वे मंगलवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने पति के साथ शामिल हुईं.

उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज़ चैनल के अनुसार उन्होंने किम के पिता और पूर्व उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-इल की जयंती के मौके पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया.

इससे पहले रि सोल-जू महत्वपूर्ण अवसरों पर किम जोंग-उन के साथ नज़र आई हैं. लेकिन पिछले साल जनवरी महीने से वह उनके साथ नज़र नहीं आ रही थीं.

इसकी वजह से रि सोल-जू के स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताएं जताई जा रही थीं और उनके गर्भवती होने से जुड़े कयास भी लगाए जा रहे थे.

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने संसद सदस्यों को कथित रूप से बताया है कि रि सोल-जू कोविड 19 से जुड़ी चिंताओं और अपने बच्चों के साथ समय बिताने की वजह से बाहर जाने से बच रही थीं.

उत्तर कोरिया ने आधिकारिक रूप से अपने यहां किसी भी व्यक्ति के कोविड - 19 से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की है. लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसा होना संभव नहीं है.

उत्तर कोरियाई अख़बार रोडोंग सिनमन के मुताबिक़ किम जोंग-उन और रि सोल-जू ने मनसुडे आर्ट थिएटर में जब प्रवेश किया तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.

इस मौके पर खींची गई तस्वीरों में दोनों लोग हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिख रहे हैं.

किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ
Reuters
किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ

कौन हैं रि सोल-जू

एक विश्लेषक चेंओंग – सेओंग- चैंग के मुताबिक़, रि एक उच्च वर्गीय परिवार से आती हैं. उनके पिता प्रोफेसर और माँ डॉक्टर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कथित रूप से 31 वर्षीय रि सोल-जू इससे पहले एक अभिजात संगीतकारों के उनहासू ऑर्केस्ट्रा में गायिका थीं. इसके सदस्यों को सरकार द्वारा विशेष प्रक्रिया के द्वारा चुना जाता है.

चेओंग मानते हैं कि ये शादी 2009 में हुई होगी और किम जोंग-इल द्वारा जल्दबाजी में आयोजित की गई होगी क्योंकि उन्हें 2008 में स्ट्रोक हुआ था.

हालांकि, रि सोल-जू को किम जोंग-उन की पत्नी के रूप में साल 2021 में पहचान मिली जब स्टेट मीडिया ने आधिकारिक रूप से इसकी सूचना दी.

दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों के मुताबिक़, इस जोड़े के तीन बच्चे हैं.

पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन ने पहले बताया था कि इस जोड़े की एक बेटी है जिसका नाम जू-एई है और किम एक अच्छे पिता हैं.

किम इससे पहले 'डे ऑफ़ द शाइनिंग स्टार’ के मौके पर कुमुसन पैलेस ऑफ़ द सन पहुंचे, जहां उनके पिता और दादा का अंतिम संस्कार हुआ था, और अपने पिता और दादा को श्रद्धांजलि दी.

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने किम जोंग-उन को अध्यक्ष बताया है जो कि उनके सामान्य आधिकारिक पद चेयरमैन से हटकर है. किम जोंग उन को सबसे पहले उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी द्वारा अध्यक्ष बताया गया था.

सामान्य रूप से उत्तर कोरिया में अध्यक्ष पद को किम-इल-संग के लिए आरक्षित रखा जाता है जो कि उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम के बाबा हैं.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
North Korea: Kim Jong-un's wife appears after a year
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X