क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब आधार की गोपनीयता होगी और चाकचौबंद, UIDAI ने किया ये खास काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आधार की गोपनीयता को और चुस्त करने के लिए बुधवार को यूआईडीएआई ने नया क्यूआर कोड पेश किया। जिसमें यूजर का नाम, पता, उसकी फोटो और जन्मतिथि जैसी जानकारियां मौजूद रहेंगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार इस बारकोड का इस्तेमाल आधार के 12 अंकों का खुलासा किए बिना ही ऑफलाइन सत्यापन के लिए किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने दावा किया है कि इससे आधार कार्ड को मजबूती मिलेगी।

कैसे पाएंगे बारकोड?

कैसे पाएंगे बारकोड?

आधार कार्ड धारक यूआईडीएआई की वेबसाइट या इसके मोबाइल एप से क्यूआर कोड वाला आईडी डाउनलोड कर सकते हैं, QR कोड एक बारकोड की तरह होता है, जिस पर छपी सूचनाएं मशीन आसानी से पढ़ सकती है।

क्या होगा फायदा

क्या होगा फायदा

कार्डधारक विभिन्न जगहों पर सत्यापन के लिए अपनी आधार संख्या छुपाकर केवल इस बारकोड का प्रयोग कर सकते हैं। इस नई सुविधा को आधार डाउनलोड के जरिए हासिल किया जा सकता है।

पूर्ण आधार के सत्यापन की जरूरत अब केवल यहां

पूर्ण आधार के सत्यापन की जरूरत अब केवल यहां

पूर्ण आधार के सत्यापन की जरूरत केवल उन जगहों पर होगी जहां कानून के तहत इसका प्रावधान होगा, जैसे बैंक खाते, दूरसंचार सेवाएं या फिर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए। इन स्थानों पर आधार कार्ड का पूर्ण सत्यापन करना होगा।

क्या है आधार कार्ड

क्या है आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं।

आधार कार्ड एक पहचान पत्र है

आधार कार्ड एक पहचान पत्र है

कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है ना की नागरिकता का प्रमाणपत्र।

यह भी पढ़ें: बेसब्री बहुत जरूरी है, मैं बहुत बेसब्र हूं: PM मोदी

English summary
To provide an extra layer of privacy to Aadhaar, UIDAI has introduced an updated 'QR code' that holds non-sensitive details like name, address, photo, and date of birth, and can be used for offline user verification without the 12-digit ID number.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X