क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओबामा का दौरा खत्म, अब सांस ले सकेंगे दिल्ली वाले

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आज राजधानी से रवाना होने के बाद दिल्ली वाले चैन की सांस लेंगे। वे 25 जनवरी को राजधानी पहुंचे थे,तब से दिल्ली वालों की जिंदगी में खलल पड़ गया था। हर जगह यातायात जाम हुआ ओबामा के एक जगह से दूसरी जगह जाने पर।

Post Obama’s visit, now Delhi can breathe

नई दिल्ली-साउथ दिल्ली प्रभावित रही

सबसे ज्यादा परेशानी नई दिल्ली और साउथ में रहने वाले या इन इलाकों में कामकाज के लिए जाने वालों को हुई। ओबामा के काफिले को पहले जगह देने के कारण दो-दो घंटे यातायात को रोका गया। काफिला निकल जाने के बाद भी देर तक यातायात जाम रहा।

पूरी ईस्ट दिल्ली में जाम

25 जनवरी को ओबामा राजघाट पहुंचे तो ईस्ट दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को भी रोका गया। नतीजा यह हुआ समूची ईस्ट दिल्ली में घंटों जाम रहा। ईस्ट दिल्ली निवासी सजल कालड़ा ने कहा कि उन्हें उस दिन दरियागंज जाना था, पर वे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। वे तय समय से दो घंटे लेट पहुंचे।

बंद किए रिंग रोड

ओबामा आज साउथ दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में पहुंचे तो इससे पहले ही रिंग रोड से मिलने वाली तमाम सड़कों के यातायात को रोक दिया गया दो घंटे पहले ही। चूंकि लंबे वीएंड के बाद आज लोग दफ्तरों के लिए निकले थे तो उन्हें अपने दफ्तरों तक पहुंचने में खासी देरी हुई।

लाजपत नगर निवासी दीपक जोशी ने कहा बताया कि उन्हें हैरानी इस बात की है कि ओबामा का काफिला सिरी फोर्ट से निकल जाने के बाद भी बहुत सी सड़कों पर सामान्य यातायात को चलने नहीं दिया गया।

दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर माना कि ओबामा कि यात्रा के कारण दिल्ली वालों को पऱेशानी तो हुई होगी। पर, यह एक स्थिति थी जिसके लिए सबको तैयार रहना चाहिए था। हमें ऊपर से आदेश था कि किसी भी सूरत में ओबामा का काफिले को अपने गंतव्य में पहुंचने में अवरोधों का सामना ना करना पड़े।

English summary
Post Obama’s visit, now Delhi can breath. His visit causes massive traffic jams.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X