क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज इंडोनेशिया और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, कहा एक्‍ट ईस्‍ट नीति को बढ़ावा देना मकसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया के दौरे पर रहेंगे। 29 मई से शुरू होकर पीएम मोदी का यह दौरा दो जून को खत्‍म होगा। अपने दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत की तीनों देशों के साथ एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया के दौरे पर रहेंगे। 29 मई से शुरू होकर पीएम मोदी का यह दौरा दो जून को खत्‍म होगा। अपने दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत की तीनों देशों के साथ एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। पीएम मोदी का कहना है कि उनके इस दौरे का मकसद देश की 'एक्‍ट ईस्‍ट' पॉलिसी को आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी सिंगापुर में एक जून को एनुअल सिक्‍योरिटी मीट शांगरी-ला डायलॉग में संबोधन देंगे। यह पहली बार है जब किसी भारतीय पीएम मोदी को इस सम्‍मेलन में संबोधन के लिए बुलाया गया है।

पहली बार इं‍डोनेशिया में होंगे पीएम

पहली बार इं‍डोनेशिया में होंगे पीएम

पीएम मोदी 30 मई को इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो के आमंत्रण पर आज जर्काता में होंगे। पीएम मोदी ने बताया कि बतौर प्रधानमंत्री यह उनका पहला इंडोनेशिया दौरा है और इस दौरान वह राष्‍ट्रपति विडोडो के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह भारत-इंडोनेशिया के सीईओ फोरम में होने वाली चर्चा में भी शामिल होंगे और यहां बसे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया दोनों के बीच मजबूत और दोस्‍ताना रिश्‍ते हैं। दोनों देश पिछले कई वर्षों से गहरी एतिहासिक और कई सभ्‍यताओं के जरिए आपस में जुड़े हैं।

कुछ देर रुकेंगे मलेशिया में

कुछ देर रुकेंगे मलेशिया में

31 मई को पीएम मोदी सिंगापुर में होंगे और सिंगापुर पहुंचने से पहले वह कुछ देर के लिए मलेशिया में रुकेंगे। यहां पर वह मलेशिया के नए नेतृत्‍व को बधाई देंगे और साथ ही प्रधानमंत्री महातिर मोहम्‍मद से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि सिंगापुर में वह भारत और सिंगापुर के बीच कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इन क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट, शहरी योजना और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे क्षेत्र शामिल होंगे। प्रधानमंत्री एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक बेल्‍ट का अनावरण करेंगे जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थियों का विसर्जन किया गया था।

शांगरी-ला डायलॉग में होंगे शामिल

शांगरी-ला डायलॉग में होंगे शामिल

मोदी सरकार ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति को शुरू किया था जिसका उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करना है। पीएम मोदी इसके साथ ही नानयांग यूनिवर्सिटी भी जाएंगे और यहां पर युवा विद्यार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम को शांगरी-ला डायलॉग में हिस्‍सा लेंगे। पीएम मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर इस विजिट से पहले एक बयान पोस्‍ट किया है। पीएम मोदी ने शांगरी-ला डायलॉग पर लिखा है, 'यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यहां पर संबोधन देगा। यह एक मौका है जब क्षेत्रीय सुरक्षा पर भारत के नजरिए को स्‍पष्‍ट किया जा सकेगा और साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बरकरार रखने पर भी बात हो सकेगी।'

English summary
Prime Minister Narendra Modi to start his Indonesia, Singapore and Malaysia visit from today and he has said that visit is to boost act east policy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X