क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस लड़के ने जरूरतमंद लोगों के लिए किया ऐसा काम, चारों तरफ हो रही तारीफ

जहां रोजाना घरों-रेस्टोरेंट में इतना खाना बर्बाद होता है, वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती। इन लोगों की मदद करने के लिए एक शख्स ने ऐसा काम किया, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जहां रोजाना घरों-रेस्टोरेंट में इतना खाना बर्बाद होता है, वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती। इन लोगों की मदद करने के लिए एक शख्स ने ऐसा काम किया, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही हैं। विशब मेहता नाम के एक फेसबुक यूजर ने बर्बाद हो रहे खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचाया। विशब फ्लाइट में सफर कर रहे थे जब उन्होंने देखा कि लोगों ने खाना छुआ तक नहीं है, इसके बाद उन्होंने वो खाना जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने का तय किया।

Vishab Mehta

मुंबई में रहने वाले विशब मेहता ने फ्लाइट में वो खाना इकट्ठा किया जो किसी ने नहीं खाया था और फिर उसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया। इस बात को फेसबक पर शेयर करते हुए विशब ने लिखा, 'मैं एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर जा रहा था। उसमें सभी को फ्री खाना मिलता है। इसलिए मैंने तय किया कि मैं खाने को बर्बाद नहीं होने दूंगा और जो खाना नहीं खाया गया है, उसे इक्ट्ठा कर जरूरतमंदों को दूंगा। क्रू ने जब खाना देना शुरू किया को मैंने उनसे खाना इक्ट्ठा करने के लिए बैग मांगा।'

विशब ने आगे क्रू की तारीफ करते हुए लिखा, 'क्रू काफी सपोर्टिव था और उन्होंने कहा कि वो ट्रे वापस लेते हुए खुद खाना कलेक्ट कर लेंगे। क्रू ने जब खाना कलेक्ट किया तो उसमें 70 बर्गर बन, 50 बर्गर पॉकेट और 30 चॉकलेट थी।' विशब ने आगे बताया कि इक्ट्ठा किया गया खाना उन्होंने जरूरतमंद बच्चों और बड़ों में बांटा। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि खाने को इस तरब बर्बाद न करें और उसे जरूरतमंद लोगों को दें। विशब के कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। देखिए उनका पोस्ट-

ये भी पढ़ें: इस IPS अफसर की बॉडी पर दिल हार बैठी महिला, मिलने के लिए पंजाब से पहुंची मध्य प्रदेश

English summary
Mumbaikar Vishab Mehta Collected Uneated Food From Air India Flight And Gave Them To Hungry People.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X