क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 साल से पति के लौट आने का इंतजार कर रही हैं KBC 10 की पहली करोड़पति बनी बिनीता जैन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन में असम की रहने वाली बिनीता जैन एक करोड़ की राशि जीतकर मंगलवार (2 अक्‍टूबर) को जैकपॉट सवाल खेलेंगी। इसी के साथ केबीसी को इस सीजन का पहला करोड़पति उम्‍मीदवार मिल जाएगा। हालांकि इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि उन्‍होंने 7 करोड़ रुपए के लिए पूछे गए सातवें सवाल का जवाब दिया है या नहीं। यह जानने के लिए आपको आज प्रसारित होने वाले एपिसोड का इंतजार करना होंगा। आपको बता दें कि इस सीजन में अब तक जितने भी प्रतियोगी आए कोई भी यहां पर 50 लाख का पड़ाव पार नहीं कर पाया। 1 करोड़ रुपए जीतने पर बिनीता जैन ने अपनी जिंदगी के संघर्ष को भी शो में बयां किया है। आइए जानते हैं

साल 2003 में पति बिजनेस टूर पर गए थे, आजतक वापस नहीं आए

साल 2003 में पति बिजनेस टूर पर गए थे, आजतक वापस नहीं आए

असम के गुवाहाटी की रहने वाली बिनीता ने हॉट सीट पर बैठने के बाद शो के एंकर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपने जीवन के दुखद पहलुओं को साझा किया। दो बच्चों की मां बिनीता ने बताया कि फरवरी साल 2003 में बिजनेस ट्रिप पर विदेश गए उनके पति आज तक घर नहीं लौट पाए हैं। बाद में पता चला कि उनके पति का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।

पति का किया इंतजार पर नहीं आए वापस, जीवन यापन के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया

बिनीता के परिवारवालों ने पति को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं। वह आगे कहती हैं कि उन्हें पति का करीब ढेड साल तक इंतजार भी किया। लेकिन वह वापस नहीं आए है। इसक बाद बिनीता ने जीवन यापन करने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। सात छात्रों के साथ शुरुआत करने वाली बिनीता आज 125 छात्रों को अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन विषय पढ़ा रही हैं।

कानून ने माना मृत, बिनीता को है आज भी लौट आने की उम्‍मीद

कानून ने माना मृत, बिनीता को है आज भी लौट आने की उम्‍मीद

कानूनी तौर पर बिनीता के पति को मृत घोषित कर दिया गया है, लेकिन बिनीता को उम्मीद है कि उनके पति आज भी जिंदा हैं। आपको बता दें कि सात साल से ज्‍यादा वक्‍त तक लापता या गुमशुदा व्‍यक्ति को कानूनी तौर पर मृत मान लिया जाता है।

बिनीता खेलेंगी जैकपॉट...

बिनीता खेलेंगी जैकपॉट...

आपको बता दें कि केबीसी के पिछले सीजन में भी कोई कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपए नहीं जीत पाया था। जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद गेम छोड़ दिया था। इस सीजन में अभी तक भागलपुर के टिकट एग्जामनर सोमेश कुमार चौधरी और गुजरात के ग्राफिक डिजाइनर संदीप सवालिया ने शो से 25 लाख रुपए की रकम जीती है।

KBC के बारे में कुछ खास बातें

KBC के बारे में कुछ खास बातें

  • 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में शुरू हुआ था जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था।
  • एक सीजन को छोड़कर अभी तक अमिताभ बच्चन ने ही सारे सीजन होस्ट किए हैं।
  • ‘कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो के पहले करोड़पति थे मुंबई के रहने वाले हर्षवर्धन नवाठे।
  • कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' की भी शुरुआत की गई जिसमें 14 साल के रवि सैनी ने करोड़पति बनने का खिताब हासिल किया था।
  • जोड़ी स्पेशल राउंड में विजय राउल और उनकी धर्म पत्नी अरुंधति राउल ने एक करोड़ रुपए जीते थे।
  • केबीसी के सीजन सेकेंड में मध्यप्रदेश निवासी ब्रजेश दुबे ने एक करोड़ रुपए जीते थे।

English summary
Amitabh Bachchan's KBC 10 is all set to get its first crorepati of this season as Assam's Binita Jain will successfully answer 14 questions and will be answering the jackpot question on October 2.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X