क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India China Face Off: शशि थरूर बोले- हमे देश की सेना पर गर्व, लेकिन सरकार बताए चीन बॉर्डर पर क्या हो रहा

शशि थरूर ने कहा कि हमे भारतीय सेना पर गर्व है लेकिन सरकार यह बताए कि चीन बॉर्डर पर क्या हो रहा है।

Google Oneindia News
shashi tharoor

India China Face Off: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में जिस तरह से भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत हुई उसके बाद से विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर खुलकर जवाब देना चाहिए। शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल लगातार चीन के मुद्दे पर बहस की मांग कर रहे हैं। एक तरफ हम जहां देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, देश की सुरक्षा को मजबूत करने की बात कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि सरकार हम सभी को, देश की जनता को भरोसे में ले और बताए कि असल में सीमा पर क्या हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- Income Tax Notice: दिहाड़ी मज़दूर को मिला करोड़ों रुपये का नोटिस, सदमे में पूरा परिवारइसे भी पढ़ें- Income Tax Notice: दिहाड़ी मज़दूर को मिला करोड़ों रुपये का नोटिस, सदमे में पूरा परिवार

शशि थरूर ने कहा कि भारतीय सेना के अपमान का सवाल ही नहीं उठता है। हम सेना के शौर्य और साहस का हमेशा सम्मान करते हैं। भारतीय सेना हमारी सुरक्षा के लिए अपने जान की बाजी लगाती है। सेना ने जबरदस्त काम किया है। पिछले हफ्ते तवांग में जब चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की तो भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, उन्हें वापस भेजा। ऐसे में मुझे यह कतई नहीं लगता है कि सेना की आलोचना का कोई सवाल उठता है। सवाल देश के राजनीतिक नेतृत्व पर उठ रहे हैं। आखिर जब वह अपना काम नहीं करेंगे तो उनपर सवाल खड़े होंगे।

कांग्रेस सांसद ने कहा हम सेना पर कतई कोई सवाल नहीं खड़े कर रहे हैं। हम सेना से नहीं कह रहे हैं कि वह इस मामले पर कोई सफाई दें। राजनीतिक नेतृत्व से कह रहे हैं कि वह जवाब दें। देश की सरकार लोगों के भरोसे की वजह से सत्ता में है, लिहाजा उसे जनता के प्रति जवाबदेय होना होगा। जनता ने आपको अधिकार दिया है और अगर जनता आपसे किसी मुद्दे पर कोई जवाब मांगती है तो वह जवाब दीजिए। हम सरकार के से कोई गोपनीय जानकारी नहीं मांग रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि चीन की सेना क्या कर रही है, हमारी उनके खिलाफ क्या रणनीति है, भारत क्या कर रहा है, हम बस इन सवालों के जवाब मांग रहे हैं।

English summary
India China Face Off: Shashi Tharoor says Indian government must answer on china issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X