क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में आंधी-तूफान ने मचाया तांडव, 26 लोगों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आए आंधी तूफान के कारण 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं इसमें 4 जानवरों की भी मौत हो गई। आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के 11 प्रभावित जिलों में 26 लोगों तथा चार पशुओं की मौत हुई है। इनमें जौनपुर तथा सुल्तानपुर में पांच-पांच, चन्दौली एवं बहराइच में तीन-तीन, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी तथा प्रतापगढ़ में एक-एक, उन्नाव में चार तथा रायबरेली में दो लोगों की मौत हुई हैं।

lightning
वहीं कन्नौज में तीन तथा चन्दौली में एक पशु की भी मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से कुछ जिलों में हुई लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिला अधिकारियों को प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने का निर्देश दिया है।

प्रवक्ता के अनुसार सीएम ने जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि आंधी-तूफान के कारण जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों को हर संभव मदद दी जाए। साथ ही प्रभावित इलाकों में बिना किसी लापरवाही के राहत कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

दिल्ली में शाम होते ही 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड आया जिस कारण पूरी राजधानी में अंधेरा छा गया। हालांकि बाद में बारिश होने के कारण तामपान में गिरावट आई। दिल्ली में आंधी के साथ हुई बारिश के कारण 27 विमानों के रूट डायवर्ट कर दिए गए। मुंबई में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

English summary
26 people and 4 animals died in thunderstorm and lightning across 11 districts of up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X