गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना की कमर तोड़ने के लिए गुजरात में 5100 बेड के स्पेशल कोविड हॉस्पिटल तैयार, ऐसी हैं सुविधाएं

Google Oneindia News

गांधीनगर। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में कई कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं। यहां अब 5100 बेड के हॉस्पिटल तैयार हैं। मार्च के महीने में गुजरात ने चीन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल महज 6 दिनों की भीतर तैयार कर दिया था। राज्य सरकार ने 21 मार्च को स्पेशल कोविड हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद तेजी से ये काम पूरा कर दिया गया। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने दी।

गुजरात सरकार ने कीं व्यापक तैयारियां: पटेल

गुजरात सरकार ने कीं व्यापक तैयारियां: पटेल

नितिन पटेल ने बताया कि, राज्य में कोरोना के कहर का सामना करने के लिए कोविड अस्पताल में पूरी व्यवस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन-केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि, महामारी से निपटने के लिये सरकार ने व्‍यापक तैयारी कर रखी है। शहरों के निजी अस्‍पताल और डॉक्‍टर भी आपा‍तकालीन स्थितियों में सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही, इंडियन मेडिकल ऐसासिएशन के माध्‍यम से राज्‍य के निजी हॉस्‍पिटल व चिकित्‍सकों ने भी सरकार को आपातकालीन सिथति में अपनी सेवाएं देने की पहल की है।

Recommended Video

Coronavirus का आंकड़ा 6 हजार के पार, 24 घंटे में 678 New Cases और 33 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी
इन शहरों में बने स्पेशल कोविड हॉस्पिटल

इन शहरों में बने स्पेशल कोविड हॉस्पिटल

राज्य में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा-राजकोट आदि बड़े शहरों में 100-100 से भी ज्यादा बेड के स्पेशल कोविड हॉस्पिटल तैयार किए गए हैं। अचंभा करने वाली बात यह है कि, यहां केवल 6 दिनों में 2200 बेड का कोविड हॉस्पिटल बना दिया गया। गुजरात सरकार ने राज्य के जिन 4 शहरों में कोविड हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की थी, उनमें अहमदाबाद में सबसे बड़ा 1200 बेड का, इसके बाद सूरत में 500 बेड का, फिर वडोदरा-राजकोट में 250-250 बेड का हॉस्पिटल शामिल थे। अब इन अस्पतालों ने काम भी करना शुरू कर दिया है। कोरोना से जूझ रहे मरीजों को यहां भर्ती किया जा रहा है।

सिर्फ कोरोना मरीजों को ही भर्ती कर रहे

सिर्फ कोरोना मरीजों को ही भर्ती कर रहे

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड हॉस्पिटल डब्ल्यू एच ओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार काम कर रहे हैं। डॉक्टर्स ने कहा कि, कोरोना पॉजीटिव मरीज से किसी और को संक्रमण न हो, इसलिए इस हॉस्पिटल में केवल कोरोना से संक्रमित मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। यहां पूरी व्यवस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन-केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार रखी गई है।

आइसोलेशन वार्डों में टीवी भी रखवाई गईं

आइसोलेशन वार्डों में टीवी भी रखवाई गईं

राज्य सरकार अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में टीवी का इंतजाम भी करा रही है, ताकि लोग अकेलापन महसूस न करें और न ही छोड़कर भागें। वहीं, मरीजों के खाने-पीने और सोने की व्यवस्था भी कराई गई हैं। क्वारंटाइन हुए जिन लोगों की सरकारी सेंटर्स पर रखा जा रहा है, उनके लिए भी ऐसी ही व्यवस्था हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि का कहना है कि, राज्य सरकार मरीजों की सख्त निगरानी कर रही है। यदि लोग नियमों का पालन करें, तो इस महामारी पर जल्द की काबू में लाया जा सकता है।

6 दिन में ऐसे तोड़ दिया था ​चीन का रिकॉर्ड

6 दिन में ऐसे तोड़ दिया था ​चीन का रिकॉर्ड

अहमदाबाद स्थित जिस 2200 बेड के हॉस्पिटल में सभी तरह की सुविधाओं और दवाओं की मौजूदगी बताई जा रही हैं, उसके निर्माण के साथ ही चीन का रिकॉर्ड टूट गया था। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए चीन ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हुओशेनशान में 1000 बेड का अस्पताल 10 दिन के अंदर बनाया था। उसका दावा है कि, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने दिन-रात मेहनत से पूरा अस्पताल 8 दिन में बनाया था, हालांकि, उसमें मशीन-इक्विपमेंट लाने में 48 घंटे और लगे।

डिप्टी CM बोले- 'गुजरात में कोरोना फैलने के पीछे तबलीगी जमात का बड़ा हाथ'डिप्टी CM बोले- 'गुजरात में कोरोना फैलने के पीछे तबलीगी जमात का बड़ा हाथ'

English summary
special Covid hospital ready with 5100 beds for corona infected patients in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X